रामगढ़ के मांडू में जंगली बंदर का कहर, 20 लोग घायल, महिलाओं में दहशत

Wild Monkey Terror In Ramgarh: रामगढ़ के मांडू क्षेत्र में जंगली बंदर ने कहर बरपाया हैं. इसमें 20 लोग घायल हुए हैं. वन विभाग की टीम ने चार-पांच घंटे की मशक्कत के बाद बंदर को पकड़ लिया. सभी घायल ग्रामीणों को रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया.

By Sameer Oraon | October 12, 2025 8:12 PM

Wild Monkey Terror In Ramgarh, मांडू (फिरोज खान): रामगढ़ के मांडू क्षेत्र में जंगली बंदर ने कहर बरपाया है. इस बंदर ने अब तक 20 लोगों को घायल कर दिया है. घायलों में ज्यादातर महिलाएं हैं. सभी घायल ग्रामीणों को मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया.

कड़े संघर्ष के बाद बंदर को पकड़ा गया

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डीएफओ को दी. डीएफओ ने तुरंत मांडू वन विभाग की टीम को मामले की गंभीरता से निपटने के निर्देश दिये. बंदर को पकड़ने के लिए टीम ने चार-पांच घंटे तक सक्रियता दिखाई और आखिरकार उसे पकड़ने में सफलता हासिल की.

Also Read: सारंडा में नक्सलियों का फिर तांडव, IED ब्लास्ट के बाद एयरटेल टावर और जेनसेट जलाए

बंदर ने महिलाओं को किया टारगेट

स्थानीय निवासी मो. महताब ने बताया, “यह बंदर खासतौर से महिलाओं को अपना निशाना बना रहा था. कई महिलाएं बंदर के काटने से गंभीर रूप से घायल हुई हैं. वर्तमान में सभी को स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज का इंजेक्शन दिया जा रहा है.”

वन विभाग का बयान- बंदर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा

मांडू वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि बंदर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने या निगरानी में रखने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि भविष्य में लोगों के लिए कोई खतरा न पैदा हो.

स्थिति अब नियंत्रण में

घायल लोगों के सुरक्षित इलाज और बंदर के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. बंदर के आतंक से कुछ समय के लिए महिलाएं अपने घरों में दुबकी रही. वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे बंदरों से दूरी बनाए रखें और किसी भी असामान्य व्यवहार की तुरंत सूचना दें, ताकि किसी और अप्रिय घटना से बचा जा सके.

Also Read: लापरवाही नहीं चलेगी! मंत्री चमरा लिंडा ने अधिकारियों को चेताया, स्कॉलरशिप पर दिया बड़ा बयान