Watch Video: चुनावी सरगर्मी के बीच बेगूसराय में दिखा अनोखा नजारा, राहुल गांधी ने लगाई तालाब में छलांग

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का रोमांच चरम पर है. 6 नवंबर को पहले चरण के मतदान से पूर्व, NDA और महागठबंधन ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. राहुल गांधी का मछुआरों के साथ तालाब में उतरना हो या बड़े नेताओं की धुआंधार रैलियां, हर गतिविधि मतदाताओं को लुभाने के लिए है.

By Anshuman Parashar | November 2, 2025 3:57 PM

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आ चुकी है. 6 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में, विपक्ष के एक बड़े नेता ने मतदाताओं से जुड़ने का एक बेहद अनूठा तरीका अपनाया, जिसने सभी का ध्यान खींचा.

रविवार को बेगूसराय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक एक स्थानीय तालाब में उतर गए. उनका यह कदम पारंपरिक राजनीति से हटकर था. उन्होंने वहां मौजूद मछुआरों के साथ मिलकर मछली पकड़ने में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया. उन्हें जाल डालते और मेहनत करते देख आस-पास इकट्ठा हुए ग्रामीण उत्साह से भर गए.

सहयोगी भी आए साथ

राहुल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैया कुमार भी राहुल गांधी के साथ मौजूद थे. मुकेश सहनी को तालाब में कूदते देख, राहुल गांधी भी बिना किसी हिचकिचाहट के पानी में उतर गए और मछुआरों के साथ घुलमिल गए. तीनों नेताओं ने न केवल एक साथ तालाब में काम किया, बल्कि ग्रामीणों के साथ बातचीत भी की और उनके बीच बैठकर स्थानीय भोजन का लुत्फ उठाया.

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का वीडियो हुआ वायरल

जनता से जुड़ने की इस कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया है. राहुल गांधी का ये वीडियो को बड़े पैमाने पर शेयर हो रहा है, और राहुल गांधी के इस अंदाज़ की खूब चर्चा हो रही है. इस घटना को चुनावी माहौल में मतदाताओं से भावनात्मक रूप से जुड़ने की एक महत्वपूर्ण रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.