241 करोड़ 3 साल में, पार्टी को 98 करोड़ चंदा दिया, पीके ने अपनी कमाई पर किया बड़ा खुलासा
Prashant Kishor: जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने अपनी और पार्टी की आय को लेकर उठे सवालों का जवाब दिया. उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में 241 करोड़ रुपये कमाए और उसमें से 98 करोड़ रुपये जन सुराज पार्टी को दान दिए.
Prashant Kishor: जन सुराज पार्टी बनाने वाले प्रशांत किशोर ने अपनी आय और फंडिंग को लेकर उठे सवालों का जवाब देते हुए पूरा डिटेल सार्वजनिक किया. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने हाल ही में पीके और उनकी पार्टी के पैसों के सोर्स पर सवाल खड़े किए थे. इसके बाद प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि पिछले तीन वर्षों में उन्होंने कई पार्टियों के नेताओं को सलाह देकर 241 करोड़ रुपये की कमाई की है.
जन सुराज को दान दिया
प्रशांत किशोर ने पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अपनी कमाई में से 98 करोड़ रुपये से अधिक राशि उन्होंने अपने खाते से जन सुराज पार्टी को दान की है. उन्होंने यह भी बताया कि इस आय पर उन्होंने करीब 31 करोड़ रुपये जीएसटी और 20 करोड़ रुपये इनकम टैक्स के रूप में खर्च किया है.
जन सुराज पर सवाल उठाने वालों को दिया जवाब
प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि जैसे सावन के अंधे को हर चीज हरी नजर आती है, उसी तरह बिहार के भ्रष्ट नेताओं को हर जगह चोरी ही दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी का पैसा किसी माफिया या इलीगल सोर्स से नहीं आता. हमें पैसा पूरी तरह वैध और पारदर्शी सोर्स से मिलता है.
पीके ने बताया कि उनकी कमाई केवल उन व्यक्तियों और कंपनियों से आती है, जिन्हें वे रणनीतिक और राजनीतिक सलाह देते हैं. इसी इनकम से उन्होंने पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहयोग किया है, ताकि पार्टी किसी बाहरी दबाव या भ्रष्ट स्रोत पर निर्भर न रहे.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जन सुराज के पास साधन होना चाहिए- पीके
प्रशांत किशोर ने कहा, “हमारे पास पैसा सरस्वती से आता है. जिनकी मदद की उनसे पैसा लेते हैं. किसी माफिया, भ्रष्ट आदमी से मदद ना लेनी लड़े, इसके लिए जन सुराज पार्टी के पास साधन होना चाहिए. हमको पैसा दो जगह से मिलता है. एक जिसको हम सलाह देते हैं. आदमी हो या कंपनी, जिसने भी हमसे सलाह लिया, उससे फीस लिए. 2021-22 से पिछले तीन साल में मेरे खाते या मुझसे जुड़े लोगों के खातों में 241 करोड़ रुपया फीस के तौर पर आया है. इस पर हमने 30.95 करोड़ जीएसटी जमा किया है. 20 करोड़ इनकम टैक्स दिया. 98.75 करोड़ रुपये जन सुराज पार्टी को दान दिया है, अपने पर्सनल खाते से.”
इसे भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव ने अखिलेश यादव का फोन नंबर किया ब्लॉक! इस बात से हुए थे नाराज
