Prabhat Khabar Samvad: नीतीश कुमार ने लाखों नौकरियां दी लेकिन कभी उसके बदले जमीन नहीं लिया, प्रभात खबर संवाद में बोले संजय झा

Prabhat Khabar Samvad: प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि हमारी सरकार बिहार को आगे ले जाने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा नीतीश कुमार सरकार में हर वर्ग के लिए काम हो रहा है.

By Paritosh Shahi | September 13, 2025 10:38 AM

Prabhat Khabar Samvad: प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में जदयू नेता संजय झा ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता किसी बहकावे में नहीं आने वाली है. बिहार में हम विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जायेंगे और पूरा विश्वास है कि हमें आशीर्वाद मिलेगा.

हमने नौकरियां दीं लेकिन उसके बदले जमीन नहीं लिखवाई

संजय झा ने राजद, लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार ने लाखों नौकरियां दी. युवाओं को रोजगार दिया. लेकिन कोई यह नहीं कह सकता है कि हमने किसी से जमीन लिखवाई हो. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलेरेंस की नीति के तहत सरकार चलाने में भरोसा रखते हैं.

नीतीश सरकार के काम को एक किताब में नहीं समेटा जा सकता

संजय ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में जितना काम नीतीश कुमार ने करवाया है उसे एक किताब में नहीं समेटा जा सकता है. उसे वॉल्यूम में लिखनी पड़ेगी. बिहार की स्थिति 2005 से पहले क्या थी और अब क्या है यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है.

NDA गठबंधन की एकजुटता पर क्या बोले

संजय झा से जब पूछा गया कि क्या बीजेपी के साथ जदयू का तालमेल इस बार के चुनाव में सही रहेगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और अटल बिहारी वाजपेयी के समय इस दोस्ती की शुरुआत हुई थी. बीजेपी के साथ हम लंबे समय से रहे हैं. हमारी विचारधारा भले ही अलग हो लेकिन लार्जर कॉज के लिए हम एक हैं और हमारा मकसद बिहार को आगे ले जाना है.

निशांत की राजनीति में एंट्री पर क्या बोले

संजय झा ने कहा कि हमारी पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार हैं. जो निर्णय लेना है वो ही लेंगे. निशांत कुमार राजनीति में आयेंगे या नहीं इस पर नीतीश कुमार ही कॉल लेंगे. लेकिन पार्टी में शामिल हर शख्स की इच्छा है कि वो पार्टी में आएं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: 20 सितंबर के बाद भी बिहार भूमि वेबसाइट से ऑनलाइन होगा कागजात में सुधार, आया लेटेस्ट अपडेट