Suryagarha Vidhan Sabha Chunav 2025: सूर्यगढ़ा में सियासी तपिश तेज, चुनावी चौसर पर RJD बनाम NDA

Suryagarha Vidhan Sabha Chunav 2025: विश्लेषकों का मानना है कि इस बार चुनावी लड़ाई सीधी नहीं रहने वाली. SIR को लेकर जनता में असमंजस है, जातीय समीकरण खिसक रहे हैं, और चिराग पासवान के मैदान में उतरने से स्थिति और जटिल होती दिख रही है.

By Prashant Tiwari | July 12, 2025 3:53 PM

Suryagarha Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार के लखीसराय जिले री सूर्यगढ़ा विधानसभा  में आगामी चुनाव को लेकर सियासी तापमान चरम पर है. 2025 विधानसभा चुनाव से पहले ही यहां राजनीतिक पार्टियों की हलचलें तेज हो गई हैं. खासतौर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD), भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. हालांकि एनडीए में शामिल चिराग पासवान भी इस सीट पर दावा कर सकते हैं. इसके पीछे कारण ये है कि चिराग की पार्टी ने पिछले चुनाव में यहां बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

विपक्षी SIR को बना रहे राजनीतिक तीर

राज्य में चल रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे “वोटर हटाओ अभियान” बताते हुए कहा कि इससे लाखों गरीब और प्रवासी मतदाता प्रभावित होंगे. कांग्रेस, AIMIM और वाम दलों ने भी इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है. 

जातीय समीकरणों की नई बुनियाद

सूर्यगढ़ा में  यादव, कुर्मी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी), दलित और मुस्लिम समुदायों का गठजोड़ चुनावी परिणामों को निर्णायक रूप से प्रभावित करता है. RJD के वरिष्ठ नेता प्रह्लाद यादव, जो दो बार विधायक रह चुके हैं, एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. 

तीन चुनावों का विश्लेषण: कौन किस पर भारी?

सालविजेतापार्टीवोटों का अंतरमुख्य प्रतिद्वंद्वी
2020प्रह्लाद यादवRJD9,589रामानंद मंडल (JDU)
2015प्रह्लाद यादवRJD30,030प्रेम रंजन पटेल (BJP)
2010प्रेम रंजन पटेलBJP2,928प्रह्लाद यादव (RJD)

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें