Bihar Chunav 2025 : सिर्फ पटना ही नहीं इन दो शहरों में भी रोड शो करेंगे PM मोदी, NDA के लिए बनाएंगे माहौल

Bihar Chunav 2025 : बिहार में बीजेपी और एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पीएम मोदी राजधानी पटना के साथ ही बिहार के अन्य दो जिलों में भी रोड शो करेंगे. इसके साथ ही वह 3 नवंबर को कटिहार और सहरसा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

By Prashant Tiwari | October 31, 2025 7:05 PM

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी सिर्फ पटना में ही नहीं बल्कि बिहार के दो और शहरों में भी रोड शो करेंगे. इसमें भी चौंकाने वाली बात यह है कि ये तीनों रोड शो 2 नवंबर को होगा. 

सहरसा और कटिहार भी जाएंगे प्रधानमंत्री 

पटना में मीडिया से बात करते हुए  दिलीप जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी का कार्यक्रम निर्धारित है.  वे 2 नवंबर को नवादा, भोजपुर (आरा) में रोड शो करेंगे और शाम को पटना में भी रोड शो करेंगे. इसके अलावा वह 3 नवंबर को सहरसा और कटिहार में रैली को संबोधित करेंगे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी की रैली से NDA को बहुत उम्मीद 

एनडीए नेतृत्व का मानना है कि पीएम की रैलियों और रोड शो से बीजेपी और वोटरों में जोश भरेंगे. बता दें कि पिछले हर चुनाव में यह देखा गया है कि पीएम मोदी जिन भी सीटों पर प्रचार करने के लिए जाते हैं वहां बीजेपी या एनडीए कार्यकर्ताओं को प्रचार में मदद मिलती है और पार्टी वह सीट अधिकतर समय जीतने में कामयाब रहती है. वहीं एनडीए के संकल्प पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि मां जानकी की जन्मभूमि को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी ‘सीतापुरम’ के रूप में विकसित किया जाएगा और एनडीए अपने घोषणापत्र का हर एक वादा पूरा करेगी. 

इसे भी पढ़ें : Bihar Chunav 2025 : बिहार में बनेगा नया शहर, सीतापुरम होगा नाम, NDA ने घोषणापत्र में किया एलान