Bihar: 18 नगर निगम में बनेगा नया जोन, भोजपुर और रोहतास समेत लिस्ट में हैं ये जिले
Bihar News: नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने 18 जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर नगर निगम में नए जोन बनाने की बात कही है. पत्र में उन्होंने बताया है कि निगम का एरिया बड़ा होने के कारण नगर आयुक्त अलग-अलग वार्डों में चल रहे विकास योजनाओं की जांच और अन्य कार्यों का निरीक्षण नहीं कर पाते हैं.
Bihar Urban Development News: बिहार के 18 नगर निगमों में अब पटना की तरह अलग-अलग अंचल बनाए जाएंगे. नगर विकास और आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने इसके लिए करीब 18 जिलों के डीएम को पत्र लिखा है. नालंदा, भोजपुर, रोहतास, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मुंगेर, गया, पूर्णिया, कटिहार, सारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, भागलपुर और सहरसा के डीएम से अंचल गठन का प्रस्ताव तैयार कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
क्षेत्र बड़ा होने के कारण नहीं हो पता है निरिक्षण
विभाग का कहना है कि बड़े क्षेत्रफल वाले नगर निगमों में नगर आयुक्त सभी वार्डों में चल रही योजनाओं और बाकी कामों का ठीक से निरीक्षण नहीं कर पाते. इसकी वजह से योजनाओं की क्वालिटी और काम की गति प्रभावित होती है. इसीलिए अब जरूरत है कि नगर निगम में विकेंद्रीकरण किया जाए और अलग-अलग अंचल बनाए जाएं, ताकि कामकाज पर निगरानी आसान हो सके.
Also read: कभी खुद को माननीय बोलकर फंसे थे, LJP से की राजनीतिक शुरुआत आज BJP के विधायक
आगे से ऐसे होगा काम
अंचलों की संख्या आबादी और इलाके के हिसाब से तय होगी. हर अंचल में एक कार्यपालक अभियंता, अभियंता और दूसरे प्रशासनिक अफसर तैनात होंगे. ये लोग अपने-अपने अंचल में योजनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे. नगर आयुक्त भी इन अफसरों की मदद से पूरे निगम के कामकाज पर नजर रख पाएंगे. अभी पटना नगर निगम में ऐसे छह अंचल हैं.
