Bihar Elections 2025: NDA में कल होगा सीटों का एलान, नड्डा के घर होगी हाईलेवल मीटिंग, अमित शाह रहेंगे मौजूद

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कल NDA सीटों का एलान कर सकता है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गठबंधन में शामिल सहयोगियों के साथ बैठक के बाद सीटों पर मुहर लगा दी है.

By Prashant Tiwari | October 10, 2025 6:31 PM

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में आखिरकार NDA में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर को सीटों के बंटवारे का एलान हो सकता है. इस दौरन NDA के सभी बड़े नेता एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने सभी गठबंधन के सहयोगियों के साथ बैठक के बाद सीटों पर मुहर लगा दी है. इस बार के विधानसभा चुनाव में बड़ी पार्टी होने के नाते सीट शेयरिंग की अगुवाई बीजेपी ने की है. 

JP नड्डा के घर पर बुलाई गई बड़ी बैठक

सूत्र बता रहे हैं कि 11 अक्टूबर को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बड़ी बैठक बुलाई गई है. यह बैठक सुबह 11 बजे से होगी. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही बिहार बीजेपी के बड़े नेता और कोर ग्रुप के सदस्य शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, सीटों के बंटवारे के एलान के तुरंत बाद बुलाई गई इस बैठक में बीजेपी अपने हिस्से में आई सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर मंथन करेगी. जिसके बाद यह सूची केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजी जाएगी. जहां नामों पर अंतिम मुहर लगेगा. 

2020 में 110 सीटों पर चुनाव लड़ी थी बीजेपी

मालूम हो कि भाजपा 2020 में 110 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. राजधानी पटना में पिछले दिनों हुई बीजेपी चुनाव समिती की बैठक में 125 सीटों पर विस्तार से चर्चा हुई थी. सबसे पहले भाजपा की उन सीटों पर चर्चा हुई, जहां उसके वर्तमान विधायक हैं. मालूम हो कि वर्तमान में भाजपा के 80 विधायक हैं.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में मध्य प्रदेश का मॉडल दोहरा सकती है बीजेपी 

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी बिहार में मध्य प्रदेश का मॉडल अपना सकती है. बता दें कि मध्य प्रदेश  विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अपने कई बड़े नेताओं और  मंत्रियों को चुनाव लड़ाया था. इसका असर ये हुआ कि पार्टी न सिर्फ चुनाव जीती बल्कि सबसे बड़े मार्जिन से सत्ता में वापसी की. इसी तरह बीजेपी बिहार के बड़े नेताओं जैसे कि राधामोहन सिंह, नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, संजय जायसवाल, सम्राट चौधरी, शाहनवाज हुसैन सरीखे नेताओं को मैदान में उतार सकती है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: पशुपति पारस खेल रहे बड़ा “खेल”, इस पार्टी में कर सकते हैं लोजपा का विलय