21 जुलाई को होगी होगी लोजपा के युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

Bihar Politics: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का युवा मोर्चा 21 जुलाई को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक करेगा. इसमें चिराग पासवान, सांसद और वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. बैठक का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती, युवाओं को जोड़ना और आगामी चुनावों की रणनीति तय करना है.

By Nishant Kumar | July 16, 2025 4:06 PM

Bihar Political News: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आगामी 21 जुलाई को राजधानी दिल्ली में आयोजित होने जा रही है. कंस्ट्यूशन क्लब में आयोजित इस महत्वपूर्ण आयोजन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, सभी सांसद और संगठन से जुड़े अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्या कहा ? 

युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रणव कुमार का कहना है कि आज का भारत दुनिया की सबसे युवा जनसंख्या वाला देश है. ऐसे में हम युवा केवल पार्टी के भविष्य नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के वर्तमान कर्णधार हैं. युवा मोर्चा का उद्देश्य है युवाओं को राजनीति से जोड़ना, रोजगार, शिक्षा और नवाचार के मुद्दों पर संवाद खड़ा करना और हर जिले, हर पंचायत तक संगठनात्मक मजबूती बनाना. 

विकास, समावेश और संवेदना की हो राजनीति: प्रणव कुमार 

उन्होंने बताया कि इसमें कई राज्यों से युवा प्रतिनिधियों की भागीदारी तय मानी जा रही है, जिससे यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि यह बैठक संगठनात्मक मजबूती और चुनावी रणनीति को लेकर केंद्रित होगी. राजनीति केवल सत्ता प्राप्ति का माध्यम नहीं बल्कि सेवा और सामाजिक परिवर्तन का सशक्त मंच है. हमें खुद को ऐसी राजनीति का वाहक बनाना है, जो विकास, समावेश और संवेदना की राजनीति हो.

Also read: प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को बताया RJD की पिछलग्गू पार्टी, प्रवक्ता बोले- ये ना तीन में हैं ना तेरह में 

क्या है बैठक का उद्देश्य ? 

यह बैठक लोक जनशक्ति पार्टी के युवा नेतृत्व को एकजुट करने और उन्हें आगामी चुनावों के लिए तैयार करने की दिशा में एक निर्णायक कदम मानी जा रही है. “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट“ के मंत्र को लेकर पार्टी पूरे देश में विशेष रूप से बिहार में अपनी जनाधार को मजबूत करने की दिशा में सक्रिय है.