Bihar News: मोतिहारी में ससुराल आये युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
Bihar News: मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जनेरवा गांव में ससुराल आये युवक की संदिग्ध मौत हो गयी. मृतक अमजद मिंया पश्चिमी चम्पारण के मझौलिया विसम्भरा गांव का रहने वाला था. पिछले तीन माह से पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल में रहा रहा था.
Bihar News: मोतिहारी एक युवक की संदिग्ध मौत हो गयी है. घटना की सूचना पर विसम्भरा से पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. मृतक के परिजनों का कहना है कि अमजद की गला दबा हत्या की गयी है, क्योंकि उसके गले पर काला निशान है. घटना की सूचना पर पुलिस ने जनेरवा पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आये मृतक के भतीजा राजा हुसैन ने बताया कि जनेरवा से उसके चाचा की साली ने सुबह में फोन की. बताया कि जीजा खाना खा कर सो गये, उसके बाद जगे नहीं. सुबह में जगाने गये तो बिछावन में मृत पड़े थे.
ससुराल वालों का अलग-अलग बयान
जबकि पति की मौत के संबंध में मेहनाज बेगम ने ससुरालियों को आत्महत्या करने की बात बतायी. उसने कहा कि सुबह तीन बजे देखी कि कमरे में वह फंदे से लटके हुए थे. अमजद की मौत के संबंध में उसके ससुराल वालों का अलग-अलग बयान है, जो चौकाने वाला है. इससे साफ होता है कि दाल में कुछ काला है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि अमजद की मौत कैसे हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
तीन माह में सिर्फ एक दिन गया घर, जिद कर पत्नी बुला ले गयी मायके
राजा ने बताया कि उसके चाचा अमजद की शादी चार साल पहले मेहनाज बेगम से हुई थी. पिछले दिन माह से पत्नी व बच्चों के साथ उसके चाचा ससुराल में रह रहे थे. इस बीच सिर्फ एक दिन के लिए विसम्भरा गये. रात में रूके, उसके बाद चाची उन्हें जबरन अपने मायके लेकर सुबह में चली गयी. यह वाक्या 20 दिन पहले का है. बताया कि उसके चाचा उत्तर प्रदेश में जैकेट कटिंग का काम करते थे, लेकिन पिछले छह माह से कामकाज छुटा हुआ था. उन्हें दो बच्ची है, एक ढाई साल व दुसरी डेढ़ साल की है.
Also Read: Bihar Crime: रोहतास में महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
