Election Express: मोतिहारी चौपाल में इंडस्ट्री हब, मेडिकल कॉलेज और लखौरा को प्रखंड बनाने की उठी मांग

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की चौपाल में मोतिहारी की जनता ने औद्योगिक हब, मेडिकल कॉलेज, लखौरा को प्रखंड का दर्जा, आयुर्वेद कॉलेज और चीनी मिल की मांग जोरदार तरीके से उठाई. गांधी स्मारक परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी दलों के प्रतिनिधियों ने विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य पर अपनी-अपनी बातें रखीं.

By Paritosh Shahi | August 9, 2025 6:12 AM

Election Express, सच्चिदानंद सत्यार्थी, मोतिहारी: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम शुक्रवार को मोतिहारी पहुंची. ऐतिहासिक गांधी स्मारक परिसर में खुले आकाश के नीचे चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र की जनता अपने क्षेत्र के माननीय के सामने सवाल करने व जवाब लेने को बेताब थी.

सभी दल के प्रतिनिधि हुए शामिल

मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं व स्थानीय समस्याओं को लेकर जनता के सवाल माननीयों के प्रतिनिधियों पर हावी रहे. कार्यक्रम में भाजपा की ओर से पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, जदयू के संजीव श्रीवास्तव, कांग्रेस की ओर से शैलेंद्र कुमार, राजद के सुरेश सहनी और जनसुराज से अजय आजाद शामिल हुए.

मोतिहारी चौपाल की तस्वीर

क्या-क्या मांग उठी

चौपाल में लोगों ने मोतिहारी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, लखौरा को प्रखंड बनान, चीनी मिल व आयुर्वेद कॉलेज खोलने के साथ मोतिहारी को औद्योगिक हब बनाने की मांग की. राजद के सुरेश सहनी ने एनडीए गठबंधन की विफलताओं की बात कही, तो जनसुराज के अजय आजाद ने अपनी पार्टी व सिद्धांत के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य को प्रमुख मुद्दा बताया.

बीजेपी प्रवक्ता ने गिनाए काम

भाजपा के प्रकाश अस्थाना ने मोतिहारी विस क्षेत्र में हुए कार्यों को ऐतिहासिक बताया और कहा कि कोने-कोने में विकास के काम हुए हैं. उन्होंने कहा कि सड़क व शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम हुए हैं. वहीं, जदयू के प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि आज हमारी बहनें साइकिल से स्कूल जा रही हैं. सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के कारण बिहार की लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. चौपाल में सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों के जुटने से कार्यक्रम में क्षेत्र की सभी तरह की समसामयिक चर्चाओं का संचार होता रहा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पांच मुख्य मुद्दे

  1. विकास के लिए औद्योगिक विकास प्राधिकरण का गठन हो, ताकि लोगों को उद्योग स्थापित होने पर रोजगार मिल सके.
  2. पिछड़ा क्षेत्र लखौरा को प्रखंड का दर्जा मिले, यह मांग वर्षों से लंबित मांग है.
  3. मोतिहारी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा वाले अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाये
  4. आयुर्वेद कॉलेज नये सिरे से खुले, ताकि लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में लाभ मिल सके.
  5. जिले में नये स्तर पर चीनी मिल की स्थापना की मांग उठी, ताकि गन्ना किसानों को इसका लाभ मिल सके.

मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र

प्रमोद कुमार, भाजपा-92733
ओमप्रकाश चौधरी,राजद-78088
दीपक कुमार कुशवाहा,आरएलएसपी- 3716
रामेश्वर साह, निर्दलीय-3263
जलाउद्दीन राय, निर्दलीय-1847
मुन्ना कुमार, टीपीएलआरएसपी- 662
प्रभुनंदन प्रसाद,जेपी- 676
अभिषेक कुमार सिंह,निर्दलीय-599
नोटा- 3455

इसे भी पढ़ें: बिहार के 20 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट