Shivani Shukla Constituency Result: लंदन से चुनाव लड़ने आई थी बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी, वोटर्स ने किया रिजेक्ट
Shivani Shukla Constituency Result: बिहार की लालगंज विधानसभा सीट पर बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला का बुरा हाल हो गया है. वह चुनाव हार गई हैं. शिवानी शुक्ला आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ रही थी. लेकिन, बीजेपी के संजय कुमार सिंह ने उन्हें हरा दिया है.
Shivani Shukla Constituency Result: लालगंज सीट पर आरजेडी की टिकट से चुनाव लड़ रही बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला चुनाव हार गई हैं. बीजेपी के संजय कुमार सिंह ने उन्हें बड़े वोटों के अंतर से हरा दिया है. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक, 32 राउंड में वोटों की गिनती होने वाली थी जो कि पूरी हो गई है. बीजेपी के संजय कुमार सिंह को 127650 वोट मिले जबकि शिवानी शुक्ला को 95483 वोट मिले हैं.
लंदन से बिहार में आकर लड़ी चुनाव
लालगंज की सीट पर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज से अमर कुमार सिंह भी चुनावी मैदान में थे. लेकिन 4215 वोट लाकर काफी पीछे रह गये हैं. मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला पहली बार चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रही थी. लंदन में शिवानी शुक्ला ने अपनी पढ़ाई की थी. इसके बाद वे बिहार आकर आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ रही थी. लेकिन, बिहार की जनता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया है.
वोटिंग से पहले सरकार को चेताया
बिहार चुनाव की वोटिंग से पहले शिवानी शुक्ला का बड़ा बयान उस वक्त आया था जब उनके पिता मुन्ना शुक्ला को भागलपुर जेल में शिफ्ट किया जा रहा था. एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला था. दरअसल, इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए ये कहा था कि उनके पिता को जान से मारने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने सरकार को चेताया भी कि अगर उनके पिता को एक खरोंच भी आई तो वे सरकार को छोड़ेंगी नहीं.
लालगंज की सीट पर था कड़ा मुकाबला
मालूम हो, इस सीट पर आरजेडी की शिवानी शुक्ला और बीजेपी के संजय कुमार सिंह के बीच बेहद कड़ा मुकाबला माना जा रहा था. लेकिन, आखिरकार लालगंज की जनता ने संजय कुमार सिंह को समर्थन दिया. इसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मुन्ना शुक्ला ने निर्दलीय ही चुनाव लड़ा था. लेकिन, वे यहां से हार गये थे. इस सीट से 2020 में राकेश कुमार को बीजेपी के संजय कुमार सिंह ने 26,299 वोट के अंतर से पछाड़ दिया था.
