Bihar Election 2025 : बिहार की जिन 121 सीटों पर हो रही वोटिंग 2020 में किसका था कब्जा, जानें पूरा हाल

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज में आज जिन 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है 2020 के चुनाव में उन पर महागठबंधन ने 61 सीटों पर जीत दर्ज किया था.

By Prashant Tiwari | November 6, 2025 1:41 PM

Bihar Election 2025 : घड़ी की सुई ने जैसे ही गुरुवार को सुबह 7 बजने का इशारा किया बिहार विधानसभा की पहले फेज की 121 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि जिन सीटों पर आज चुनाव हो रहा है उन पर 2020 में कितनी सीटों पर कौन सी पार्टी ने चुनाव जीता था. बता दें कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 121 सीटों पर NDA और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. 

पहले चरण में महागठबंधन ने मारी थी बाजी 

आज जिन 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है 2020 के चुनाव में उन पर महागठबंधन ने 61 सीटों पर जीत दर्ज किया था. जिनमें RJD को 42, कांग्रेस को 8 और वामदलों को 11 सीटें मिली थीं. वोट शेयर के लिहाज से भी महागठबंधन लगभग 38.1% के साथ सबसे आगे रहा था जबकि NDA को 36.3% वोट के साथ 59 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. जिनमें BJP को 32 और JDU को 23 सीटें और 4 सीटें अन्य को  मिली थीं.

आज इन जिलों में हो रही वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की जिन 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिले शामिल हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार सरकार के 16 मंत्री भी मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार के कई दिग्गज नेताओं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत 16 मंत्रियों की सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक तेज प्रताप यादव, लोक गायिका मैथिली ठाकुर, भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की सीट पर भी आज वोटिंग हो रही है. 

इसे भी पढ़ें : Bihar Election 2025 : वोटिंग से पहले बढ़ी खेसारी की मुश्किलें, बंगले पर चलेगा बुलडोजर, महानगरपालिका ने भेजा नोटिस