Bihar NDA Seat Sharing: सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी मानेंगे इस नेता की बात, बोले- ‘वो जो कहेंगे मानना ही पड़ेगा’

Bihar NDA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. मतदान की तारीख नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. इसी बीच हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है.

By Paritosh Shahi | October 11, 2025 2:52 PM

Bihar NDA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान में बहुत कम समय बचा है. कई राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं. एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है. क्योंकि गठबंधन के कई सहयोगी दल अपने हिस्से से नाखुश हैं और अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं.

शनिवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली है. बैठक से पहले पार्टी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “फैसला होना बाकी है. यहां भी बातचीत हुई है और दिल्ली में भी चर्चा चल रही है. अंतिम निर्णय तो वहीं होगा. हम एनडीए के साथी दल हैं. हमारे नेता वहां गए हैं और हम भी जाएंगे.”

बंटवारे पर किया खुलासा

मांझी से जब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के सीट बंटवारे पर दिए बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “नड्डा जी अध्यक्ष हैं, वो जो कहेंगे मानना ही पड़ेगा. अगर उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग तय हो गई है, तो मान लेना चाहिए कि ऐसा ही है. हमें अभी इसकी औपचारिक जानकारी नहीं मिली है. जो भी सीटें मिलेंगी उन्हीं पर चुनाव लड़ेंगे. हम अनुशासनप्रिय लोग हैं और अनुशासन में रहेंगे.”

दिल्ली में आज एनडीए की बड़ी बैठक होने वाली है. ऐसे में मांझी का यह बयान काफी मायने रखता है. इससे पहले भी वे सीट बंटवारे को लेकर अपनी नाराजगी जता चुके हैं. 8 अक्टूबर को जीतन राम मांझी ने कहा था, “हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही खुशी से खाएंगें, परिजन पे असी ना उठाएंगे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

2020 के विधानसभा चुनाव में हम का प्रदर्शन

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में हम ने कुल सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से चार सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की थी. पार्टी का प्रभाव विशेष रूप से मगध क्षेत्र और उसके आस-पास के इलाकों में देखा जाता है.

इसे भी पढ़ें: सीट बंटवारे से पहले चिराग करेंगे सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड की हाई लेवल मीटिंग, जानिए क्या होने वाला है खास