Bihar Elections 2025: मुस्लिम नेता को टिकट देकर JDU ने लिया वापस, अब अमौर से इन्हें बनाया उम्मीदवार

Bihar Elections 2025: राज्यसभा के पूर्व सांसद साबिर अली आखिरकार शनिवार देर शाम एक बार फिर से अपनी पुरानी पार्टी जेडीयू में शामिल हो गए. उन्होंने बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह के घर पर पार्टी की सदस्यता ली. इसका इनाम भी पार्टी ने उन्हें दिया और उन्हें अमौर से प्रत्याशी बनाया है. इसके लिए उन्होंने अपने मौजूदा प्रत्याशी सबा जफर से टिकट वापस ले लिया.

By Prashant Tiwari | October 18, 2025 7:45 PM

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए JDU ने अपने सारे उम्मीदवारों का एलान पिछले दिनों कर दिया था. पूर्णिया के अमौर सीट से पार्टी ने सबा जफर को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन शनिवार देर शाम को पार्टी ने उनका टिकट काटकर राज्यसभा के पूर्व सांसद साबिर अली को प्रत्याशी बनाया है. इस बात की जानकारी  जदयू के कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा ने दी.

सीमांचल के मुस्लिम वोटरों पर हैं साबिर की पकड़

रक्सौल के रहने वाले  साबिर अली पिछले 20 साल से बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं. जेडीयू ने 2008 से 2014 तक उन्हें राज्यसभा का सदस्य भी बनाया था. बाद में पार्टी से नाराजगी के बाद साबिर JDU छोड़  लोजपा में शामिल हो गए थे, वह वहां भी ज्यादा दिनों तक नहीं रहे बाद में बीजेपी में चले गए थे और अब एक बार फिर जेडीयू में आ गए हैं. साबिर की सीमांचल के मुस्लिम वोट बैंक पर गहरी पकड़ मानी जाती है.

Order issued by jdu

लेसी सिंह के घर JDU में हुए शामिल

साबिर शनिवार को जेडीयू की सीनियर नेता लेशी सिंह के घर पर दोबारा JDU में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच के कारण दोबारा जदयू में शामिल हुए हैं. नीतीश कुमार मेरे अभिभावक हैं. नीतीश कुमार ने ही मुझे 2008 से 2014 तक राज्यसभा सदस्य बनाया था. कुछ कारणों से बीच में पार्टी से निकल गया था. लेकिन मेरा मन और दिल हमेशा नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू के लिए धड़कता रहा. मैं फिर से अपने घर में वापस आ गया हूं. पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे पूरा करुंगा. इस मौके पर लेशी सिंह ने बताया कि पूर्व राज्यसभा सांसद सदस्य साबिर अली की फिर से घर वापसी हुई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: ‘हम राजनीति में झाल बजाने नहीं आए’, शरद यादव के बेटे ने तेजस्वी के खिलाफ खोला मोर्चा