मढ़ौरा में हुआ बड़ा खेला, JDU के नेता अल्ताफ आलम RJD में शामिल

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के बीच RJD नेता तेजस्वी यादव ने JDU को बड़ा झटका दिया है. मढौरा से JDU के पूर्व दिग्गज प्रत्याशी अल्ताफ आलम RJD में शामिल हो गए, जिससे सारण जिले में JDU की सियासी ज़मीन खिसक गई. आलम का यह कदम NDA उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद आया है, जिससे RJD को निर्णायक बढ़त मिल गई है.

By Anshuman Parashar | October 26, 2025 2:24 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच, RJD नेता तेजस्वी यादव ने सारण जिले की मढौरा विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) को तगड़ा झटका दिया है. JDU के नेता और 2020 के पूर्व प्रत्याशी अल्ताफ आलम ने रविवार को RJD का दामन थाम लिया. आलम के इस पाला बदलने से RJD को चुनाव में निर्णायक बढ़त मिलने की संभावना है.

RJD उम्मीदवार जितेंद्र कुमार ने अल्ताफ आलम के साथ तेजस्वी यादव से मुलाकात की, जिसके बाद दोनों ने क्षेत्र में मिलकर काम करने का भरोसा दिया. अल्ताफ आलम ने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार की जनता के साथ ‘धोखा’ किया है और इस बार राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

कौन हैं अल्ताफ आलम राजू?

अल्ताफ आलम न केवल पिछली बार महज 11,000 वोटों से चुनाव हारे थे, बल्कि वह सारण जिले में JDU के तीन बार जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनकी मजबूत स्थानीय पकड़ RJD उम्मीदवार जितेंद्र कुमार के लिए जीत का रास्ता खोल सकती है.

NDA उम्मीदवार का नामांकन रद्द

मढौरा सीट पर NDA की मुश्किलें पहले से ही बढ़ी हुई थीं. गठबंधन के तहत यह सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को मिली थी, लेकिन उनकी प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो गया. नतीजतन, NDA को अब एक निर्दलीय उम्मीदवार अंकित कुमार को समर्थन देना पड़ा है.

अल्पसंख्यक वोटों पर तेजस्वी की पकड़ मजबूत

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अल्ताफ आलम का RJD में शामिल होना, खासकर अल्पसंख्यक वोटरों पर तेजस्वी यादव की पकड़ को और मजबूत करेगा. चुनावी माहौल के बीच हुए इस घटनाक्रम से नीतीश कुमार और बीजेपी को गहरा झटका लगा है. इस पूरे मामले पर फिलहाल JDU या बीजेपी की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Also Read: मढ़ौरा सीट पर NDA ने खेला बड़ा दांव, नामांकन रद्द होने के बाद इस निर्दलीय कैंडिडेट को दिया समर्थन