वोटिंग से पहले जमुई में बरामद हुआ लोडेड मैगजीन, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्या-क्या बरामद हुआ
Jamui: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जमुई पुलिस ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. लगातार चल रहे तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मलयपुर थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान एके-47 की लोडेड मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
Jamui: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जमुई पुलिस लगातार सघन छापेमारी और तलाशी अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. मलयपुर थाना क्षेत्र में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान एके-47 राइफल की लोडेड मैगजीन और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. एसपी के निर्देश पर यह संयुक्त अभियान मलयपुर थाना पुलिस, एसटीएफ, सीआरपीएफ 119 बटालियन और जिला आसूचना इकाई (DIU) की टीम द्वारा चलाया गया. इस पूरे ऑपरेशन को लीड अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) जमुई ने किया.
क्या-क्या बरामद हुआ
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान एके-47 की लोडेड मैगजीन,जिसमें 10 जिंदा गोलियां थीं. इसके साथ एसएलआर राइफल के दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. बरामद सभी सामग्रियों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस का कहना है कि यह हथियार और कारतूस नक्सली गतिविधियों से संबंधित हो सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि ये हथियार कहां से आए और इन्हें इलाके में छिपाने के पीछे क्या मकसद था.
अभियान में कौन-कौन शामिल
इस अभियान में मलयपुर थानाध्यक्ष, जिला आसूचना इकाई के प्रभारी विकास कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) महेश प्रसाद सिंह, पंकज कुमार, अर्चना कुमारी और आलोक कुमार समेत एसटीएफ और सीआरपीएफ 119 बटालियन के जवानों ने हिस्सा लिया. पूरी टीम ने संभावित ठिकानों पर व्यापक कॉम्बिंग ऑपरेशन और सर्च अभियान चलाया.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जमुई एसपी ने क्या कहा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए जमुई पुलिस जिलेभर में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियान चला रही है. एसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से छापेमारी, सर्च अभियान और फ्लैग मार्च आयोजित किए जा रहे हैं.
जमुई एसपी ने कहा है कि जिले की कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति अवैध हथियारों का इस्तेमाल करता है या चुनाव में बाधा डालने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: रितु जायसवाल ने जारी किया राजद कार्यकर्ताओं के नाम संदेश, कहा- मैं एक मामूली मुखिया थी कहना गलत है
