जीवेश मिश्रा ने यूट्यूबर से मारपीट मामले में राजद-कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मारने की साजिश थी, संयोग से बचा
Jivesh Mishra: बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने अपने ऊपर लगे मारपीट के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने इसे राजद और कांग्रेस की साजिश बताया और कहा कि उनका टारगेट कर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई.
Jivesh Mishra: बिहार के दरभंगा जिले में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश सरकार के मंत्री और जाले विधायक जीवेश मिश्रा के काफिले पर हमला हो गया. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया और मंत्री की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा. किसी तरह उनका काफिला वहां से बाहर निकल सका.
घटना के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा और मंत्री जीवेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए. तेजस्वी ने X पर एक वीडियो साझा कर कहा कि मंत्री ने सड़क की हालत पर सवाल पूछने वाले एक पत्रकार को बेरहमी से पीटा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
क्या हुआ था
जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव में मंत्री जीवेश मिश्रा एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान वहां मौजूद समर्थकों और विरोधियों के बीच विवाद हो गया, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गया. इस दौरान गांव के एक शख्स दिवाकर साहनी उर्फ दिलीप साहनी घायल हो गए और उनके कपड़े भी फट गए.
स्थानीय लोगों के मुताबिक एक युवक माइक लेकर मंत्री से सड़क निर्माण को लेकर सवाल पूछने पहुंचा. मंत्री ने जवाब दिया कि सड़क की स्वीकृति मिल चुकी है. लेकिन तभी भीड़ में हंगामा शुरू हो गया और किसी ने मंत्री की गाड़ी पर पथराव कर दिया. इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
स्थिति बिगड़ने पर स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह मंत्री और उनके काफिले को वहां से बाहर निकाला. हालांकि प्रशासन की दो गाड़ियों को भीड़ ने घेर लिया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका और अधिकारियों को सुरक्षित निकाला गया.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मेरे ऊपर मारपीट का आरोप पूरी तरह गलत: जीवेश मिश्रा
जीवेश मिश्रा ने कहा कि उनके ऊपर मारपीट का आरोप पूरी तरह गलत है. सुनियोजित साजिश की गयी है. इसमें राजद और कांग्रेस के लोग हैं. यह लोग दो दिन पहले यूट्यूबर के घर भी गये थे. अब यूट्यूबर तेजस्वी यादव के दबाव में आरोप लगा रहा है. सच्चाई ये है कि मेरे काफिले को थानेदार स्कॉट करके ले जा रहे थे. मेरा वाहन गुजर गया. तभी तीन-चार लोगों ने मेरे पीछे आ रही काफिले की गाड़ियों को रोक कर उसके शीशे तोड़ दिये. टारगेट पर मैं था. उनका मकसद मुझ पर जानलेवा हमला करने का था, लेकिन संयोग से मैं बच गया.
इसे भी पढ़ें: RJD MLA ने JDU नेत्री को दी हत्या की धमकी, FIR दर्ज, 4 करोड़ की जमीन पर दबंगई का आरोप
इसे भी पढ़ें: Purnea Airport पर उतर सकता है हर तरह का विमान, अगले इतने वर्षों के लिए किया गया है डिजाइन, जानें खासियत
