दरभंगा में अमित शाह ने कर दिया साफ, कहा- कुर्सी की कोई वैकेंसी नहीं, मोदी-नीतीश ही सही जोड़ी

Amit Shah in Darbhanga: दरभंगा के जाले में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी पर परिवारवाद को लेकर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो नेता अपने बेटे-बेटियों को सत्ता में लाना चाहते हैं, वे युवाओं, किसानों और गरीबों की भलाई नहीं कर सकते.

By Paritosh Shahi | November 4, 2025 2:19 PM

Amit Shah in Darbhanga: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में लालू यादव और सोनिया गांधी पर परिवारवाद को लेकर खूब प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जो नेता अपने बेटे-बेटियों को मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाना चाहते हैं, वे युवाओं, किसानों, गरीबों और जीविका दीदियों की भलाई के बारे में कभी नहीं सोच सकते.

राहुल- तेजस्वी नहीं बनेंगे पीएम- सीएम

अमित शाह ने कहा, “लालू-राबड़ी अपने बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को देश का प्रधानमंत्री. मैं साफ कहना चाहता हूं कि न लालू-राबड़ी का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा और न ही सोनिया गांधी का बेटा प्रधानमंत्री.”

उन्होंने आगे कहा, “फिलहाल बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और केंद्र में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के लिए न दिल्ली में जगह खाली है और न ही पटना में. दोनों जगह कुर्सी की कोई वैकेंसी नहीं है.”

कमजोर वर्ग के जीवन में सुधार एनडीए सरकार ही ला सकती है

गृह मंत्री ने कहा कि जो नेता अपनी संतान के भविष्य के लिए राजनीति करते हैं, क्या वे जाले के युवाओं की चिंता करेंगे? क्या वे जीविका दीदियों, किसानों, गरीबों और मछुआरों के जीवन में सुधार ला सकते हैं? उन्होंने कहा कि इन वर्गों के उत्थान की चिंता सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर सकते हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

राहुल गांधी पर बरसे

अमित शाह ने राहुल गांधी की बिहार यात्रा पर तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी ने जाले में घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली. मैं कहना चाहता हूं कि जितनी चाहो ऐसी यात्राएं निकाल लो, लेकिन मोदी सरकार देश से घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा, यह फैसला बिहार की जनता करेगी, बांग्लादेश के लोग नहीं.”

सभा के दौरान अमित शाह ने लालू प्रसाद पर लगे भ्रष्टाचार के मामलों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “लालू जी ने चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब स्कैम, होटल बेचने में घोटाला, अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला, भर्ती घोटाला और एबी एक्सपोर्ट घोटाला किया. वहीं कांग्रेस ने भी 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किए. ऐसे लोग बिहार का भला कैसे कर सकते हैं?”

भाषण के अंत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 साल और नीतीश कुमार ने 20 साल तक शासन किया, लेकिन दोनों पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा. यह अपने आप में उनकी ईमानदारी और पारदर्शिता का प्रमाण है.

इसे भी पढ़ें: जमानत पर बाहर, फिर भी कर रहे रोड शो, चिराग पासवान ने लालू यादव की सक्रियता पर उठाये सवाल