पति के खिलाफ पत्नी ने भरा नामांकन का पर्चा, बिहार में इस सीट पर दिलचस्प भिड़ंत
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोतिहारी सीट का चुनावी मुकाबला और रोमांचक हो गया है. यहां पति-पत्नी आमने-सामने हैं. RJD प्रत्याशी देवा गुप्ता और उनकी पत्नी, नगर निगम मेयर प्रीति कुमारी, निर्दलीय रूप में मैदान में उतरकर चुनावी जंग में नया मोड़ ला रहे हैं.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोतिहारी सीट का चुनावी माहौल पहले ही गर्म था, लेकिन अब इसे और रोचक मोड़ मिल गया है. यहां पति-पत्नी आमने-सामने आ गए हैं. RJD प्रत्याशी के रूप में देवा गुप्ता ने कुछ घंटे पहले नामांकन दाखिल किया, जबकि उनकी पत्नी और नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दर्ज कराया है. दोनों के मैदान में उतरने की खबर से स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है.
घरेलू रिश्तों में राजनीतिक तकरार
पति-पत्नी के एक ही सीट से चुनाव लड़ने की खबर फैलते ही मोतिहारी के राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई. माना जा रहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर परिवार के भीतर मतभेद उभर आए हैं. इसके चलते प्रीति कुमारी ने पार्टी से अलग होकर निर्दलीय रूप में चुनावी दांव खेला. इस कदम से यह स्पष्ट हो गया कि मोतिहारी का चुनाव अब केवल पार्टी मुकाबला नहीं बल्कि परिवारिक राजनीति का भी प्रतीक बन गया है.
कयासों और चर्चाओं का बाजार
मोतिहारी के राजनीतिक पर्यवेक्षकों और मतदाताओं के बीच अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह कदम व्यक्तिगत मतभेदों का नतीजा है या यह चुनावी रणनीति का हिस्सा है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बार मोतिहारी की जनता ‘परिवार बनाम पार्टी’ के इस अनोखे मुकाबले को करीब से देखेगी. दोनों के नामांकन के साथ ही चुनावी मैदान में रोमांचक मोड़ आ गया है और मतदाता इस जंग में किसकी जीत होगी, यह देखने के लिए उत्सुक हैं.
Also Read: कौन हैं कुमार गौरव? जिसने बांटा था कांग्रेस का टिकट, एक क्लिक में जानें सबकुछ
