Karahgar Chaupal: विकास vs समस्याओं की गूंज, विधायक के काम पर संतोष लेकिन चाहिए नया नेतृत्व
Kahargar Vidhan Sabha Chunav: करगहर विधानसभा में चुनावी माहौल गर्म है. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की चौपाल में जनता ने बेरोजगारी, शिक्षा, बस स्टैंड, जाम और स्टेडियम जीर्णोद्धार जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. कुछ ने मौजूदा विधायक के कामों की सराहना की तो कुछ ने नए नेतृत्व की मांग की. विकास और अनसुलझी परेशानियां दोनों ही चर्चा के केंद्र में रहे.
Karahgar Legislative Assembly 2025: करगहर विधानसभा में चुनावी हलचल तेज है. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस जब सोमवार को करगहर पहुंचा, तो चौपाल में लोगों ने खुलकर अपनी राय रखी. जनता की आवाज में विकास कार्यों की सराहना भी थी और अनसुलझी समस्याओं को लेकर नाराजगी भी. बेरोजगारी, शिक्षा, सड़क और बस स्टैंड जैसी परेशानियां यहां की सबसे बड़ी चुनौतियों के रूप में उभरकर सामने आईं.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
करगहर विधानसभा में इस बार जनता जिन पांच बड़े मुद्दों को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित है, उनमें सबसे पहले जगजीवन स्टेडियम का जीर्णोद्धार शामिल है. युवाओं और खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं दिलाने के लिए यह बेहद जरूरी माना जा रहा है. दूसरा अहम मुद्दा सासाराम-चौसा पथ का चौड़ीकरण है, जो बढ़ते यातायात और अवैध बालू ढुलाई के दबाव से जर्जर हो चुका है.
खेती और शिक्षा पर हुई बात
किसानों के लिए समय पर खाद की उपलब्धता भी एक बड़ी समस्या है, जिसका समाधान लंबे समय से नहीं हो पाया है. चौथा बड़ा मुद्दा करगहर बाजार में बस स्टैंड निर्माण का है, जहां अव्यवस्थित यातायात से लोगों और व्यापारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. इसके साथ ही क्षेत्र में पीजी स्तर की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराना भी बेहद जरूरी है, ताकि छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर पलायन न करना पड़े.
उम्मीदवारों पर चर्चा
चौपाल की शुरुआत ही संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा से हुई. नरेंद्र कुमार ने कहा कि दिनेश कुमार राय उच्च शिक्षा और प्रशासनिक अनुभव के कारण एक मजबूत उम्मीदवार साबित हो सकते हैं. वहीं, गुप्तेश्वर सिंह का कहना था कि पिछले पांच सालों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ, इसलिए अब नए नेतृत्व को मौका दिया जाना चाहिए.
बेरोजगारी और पलायन की चिंता
विकास पांडे ने बेरोजगारी को क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बताया. उनका कहना था कि रोजगार और शिक्षा के अभाव में युवाओं को दूसरे शहरों में पलायन करना पड़ रहा है. मनोज यादव ने सीधे सवाल किया कि आखिर उद्योग कब लगेंगे और युवाओं को रोजगार कब मिलेगा.
सड़क और जाम की समस्या
मिथलेश सिंह ने करगहर बाजार में जाम को स्थायी समस्या बताया. यातायात अव्यवस्थित रहने से व्यापार पर भी असर पड़ता है. इसी तरह विनय पांडे टिंकू ने कहा कि सासाराम-चौसा पथ का चौड़ीकरण बेहद जरूरी है. बढ़ते यातायात और अवैध बालू ढुलाई ने सड़क की हालत खराब कर दी है.
विकास कार्यों की चर्चा
जगनारायण पासवान और अरविंद कुमार ने मौजूदा विधायक के कामों की सराहना की. उनका कहना था कि सड़क, नाली और गली निर्माण से क्षेत्र की तस्वीर बदली है. शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार भी दिखाई देता है. इसी वजह से लोग मौजूदा विधायक को दोबारा मौका देने के पक्ष में भी दिखे.
खेल और पंचायत की समस्याएं
राजीव पांडे ने कहा कि जगजीवन स्टेडियम के जीर्णोद्धार की मांग लंबे समय से हो रही है. सुविधाओं के अभाव में खिलाड़ियों का मनोबल टूट रहा है. गुलबासो पांडे ने पंचायत सरकार भवन की कमी को बड़ी समस्या बताया. उनका कहना था कि भवन न होने से पंचायत की बैठकों और सरकारी योजनाओं का संचालन प्रभावित होता है.
Also read: दिनारा में लोकल उम्मीदवार की मांग, जनता ने उठाए विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दे
बस स्टैंड की दरकार
शकील अहमद ने कहा कि करगहर में बस स्टैंड का निर्माण न होना सबसे बड़ी समस्या है. अव्यवस्थित बसें सड़क पर खड़ी रहती हैं जिससे जाम लगता है और यात्रियों को असुविधा होती है. इस मुद्दे पर अब तक किसी नेता ने ध्यान नहीं दिया, जो क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.
