Bihar Election 2025: चुनाव को लेकर विशेष पहल, मरीजों को ऐसे जागरूक कर रहा स्वास्थ्य विभाग

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में हर व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करे इसके लिए चुनाव आयोग के साथ-साथ सरकारी विभाग भी अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने में जुटा है. स्वास्थ्य विभाग भी मरीजों व उनके परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है.

By Rani Thakur | October 21, 2025 8:40 AM

Bihar Election 2025: बिहार के भागलपुर जिले में हर व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए न सिर्फ चुनाव आयोग बल्कि सरकारी विभाग भी अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने में जुटा है. इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग भी मरीजों व उनके परिजनों को को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है.

पर्ची पर लग रहा ठप्पा

जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल परिसर स्थित मॉडल अस्पताल के ओपीडी में जो भी मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं, उन्हें दी जाने वाली ओपीडी की पर्ची पर अस्पताल की तरफ से एक ठप्पा लगाया जा रहा है. उस ठप्पे पर लिखा जा रहा है कि आगामी 11 नवंबर को आप मतदान जरूर करें.

पर्ची पर मतदान की अपील

इस पर्ची का असर इलाज कराने आ रहे मरीजों व उनके परिजनों पर दिख भी रहा है. सिर्फ सदर अस्पताल के ओपीडी में ही नहीं बल्कि हर एक सरकारी अस्पताल जहां ओपीडी का संचालन किया जा रहा है, वहां की पर्ची के माध्यम से लोगों को 11 नवंबर को मतदान करने के लिए आवेदन किया जा रहा है और यह मतदान करने की अपील मरीज की पर्ची पर छापी जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

6 और 11 नवंबर को है वोट

बता दें कि इस बार बिहार में दो चरणों में चुनाव होने हैं और इसका परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा. इस कड़ी में पूर्वी बिहार, कोसी-सीमांचल के कई जिले ऐसे हैं, जहां 6 नवंबर को मतदान है तो वहीं भागलपुर समेत कुछ जिले ऐसे हैं, जहां पर 11 नवंबर को वोटिंग है. ऐसे में हॉस्पिटल मैनेजर को दोनों ही तिथियों पर मतदान करने की अपील संबंधी पर्ची छपवाकर मरीजों के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: वोटर्स के लिए कारगर साबित होगा सी-विजिल एप, जानें कैसे करेगा काम और क्या हैं फायदे