वोटिंग से पहले प्रशांत किशोर को लगा तगड़ा झटका, बीजेपी के पक्ष में इस उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन

Bihar Election 2025: गोपालगंज सदर सीट पर राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं.  जनसुराज के उम्मीदवार शशी शेखर सिन्हा ने नामांकन वापस लेकर जनसुराज पार्टी को झटका दिया और भाजपा के पक्ष में माहौल अनुकूल बना दिया.

By Paritosh Shahi | October 20, 2025 5:51 PM

Bihar Election 2025: गोपालगंज में जनसुराज के रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है. गोपालगंज सदर सीट से जनसुराज के उम्मीदवार शशी शेखर सिन्हा ने अचानक अपना नामांकन वापस ले लिया. सूत्रों के अनुसार, उनका यह निर्णय भाजपा के पक्ष में लिया गया है. नामांकन वापस लेने के बाद शशी शेखर ने भाजपा के उम्मीदवार सुभाष सिंह को माला पहनाकर जीत की शुभकामनाएं दी.

पार्टी में हड़कंप

शशी शेखर सिन्हा शहर के जाने-माने चिकित्सकों में शामिल हैं और उनके इस अचानक फैसले ने जनसुराज पार्टी के नेतृत्व में हड़कंप मचा दिया है. पार्टी ने शुरुआत में ही सुभाष सिंह कुशवाहा, डॉ ज्योति जयंती और डॉ एम हक जैसे कई संभावित उम्मीदवारों पर नजर बनाए रखी थी, लेकिन बाद में शशी शेखर को टिकट दिया था.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बीजेपी को मिलेगा सीधा लाभ

शशी शेखर पर सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन और अन्य कई प्रभावशाली नेताओं का दबाव था. इस दबाव का अंदाजा जनसुराज की टीम को नहीं था, जिसके चलते यह अचानक कदम पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हुआ.

पार्टी शशी शेखर के इस फैसले के बाद पार्टी को अब नए सिरे से उम्मीदवारों और रणनीति पर काम करना पड़ेगा. राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि सुभाष सिंह के पक्ष में इस अचानक समर्थन से भाजपा को लाभ मिलेगा.

शशी शेखर सिन्हा का नामांकन वापस लेना जनसुराज पार्टी के लिए चौंकाने वाला है. प्रशांत किशोर दावा कर रहे थे कि उनके एक-एक उम्मीदवार NDA और महागठबंधन के कैंडिडेट्स को कड़ी टक्कर देंगे और चुनाव नतीजे उनके पक्ष में आयेंगे. लेकिन अब उनके उम्मीदवार नामांकन वापस लेने लगे हैं और बीजेपी के उम्मीदवार को जीत का आशीर्वाद भी दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, जानिए किसे कहां से बनाया गया उम्मीदवार