Bihar Election 2025: बिहार के पूर्व सीएम का दावा, बोले- 122 में से 80 सीट जीतेंगे, महिलाओं का मिल रहा अपार समर्थन

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सेकंड फेज की वोटिंग के बीच बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि हमें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. दूसरे फेज में भी हम दो-तिहाई सीट पर जीत दर्ज करेंगे.

By Paritosh Shahi | November 11, 2025 4:38 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक बिहार के 60 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया. यह आंकड़ा 2020 विधानसभा चुनाव से ज्यादा है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री और एनडीए सहयोगी दल हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि इस बार एनडीए को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.

उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें 70 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. इस चरण में भी महिलाओं का रुझान एनडीए के पक्ष में दिखाई दे रहा है. मांझी ने विश्वास जताया कि 122 सीटों में से कम से कम 80 सीटों पर एनडीए की जीत तय है.

बिहार में विकास की रफ्तार थमनी नहीं चाहिए

जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में विकास की रफ्तार थमनी नहीं चाहिए. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी हमेशा एनडीए के साथ इसलिए रही है क्योंकि इस गठबंधन ने राज्य को सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई दिशा दी है. जनता अब विकास चाहती है, न कि अव्यवस्था. उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाता इस बार फिर से विकास, स्थिरता और सुशासन के पक्ष में वोट दे रहे हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

गया में 3 बजे तक 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

जीतन राम मांझी की हम पार्टी कुल 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इमामगंज से उनकी बहू दीपा कुमारी मैदान में हैं. टिकारी से अनिल कुमार, बाराचट्टी से समधन ज्योति देवी, अतरी से रोमित कुमार, सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी और कुटुंबा से ललन राम चुनावी दंगल में हैं. इन सभी उम्मीदवारों का भविष्य आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. दूसरे चरण में भी मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. दोपहर 3 बजे तक कुल 60.4 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई, जबकि गया में अब तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में वोटिंग के बीच बीजेपी का राजद पर बड़ा आरोप, कहा- तेजस्वी ने मुकेश सहनी के कनपट्टी पर ही कट्टा लगा दिया