Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले 4.41 लाख EVM की पहली जांच प्रक्रिया पूरी, 85% मशीनें सही

Bihar Election: बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत 4.41 लाख ईवीएम की पहली स्तरीय जांच पूरी हो गई है. 85% मशीनें सही पाई गईं, जबकि खराब मशीनों को मरम्मत के लिए भेजा गया है. सभी मशीनों को सुरक्षित गोदामों में रखा गया है. अब अगली जांच जल्द शुरू होगी. 

By Nishant Kumar | June 28, 2025 7:15 AM

Bihar News: बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में मतदान में इस्तेमाल होने वाली चार लाख 41 हजार 540 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की पहले स्तर की जांच पूरी कर ली गई है. निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद राज्यभर में यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई. 

खराब मशीनों को मरम्मत के लिए भेज गया 

चुनाव आयोग के जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य के 38 जिलों में बनाए गए एफएलसी (First Level Checking) गोदामों में मशीनों की जांच की गई. जांच के दौरान 85 प्रतिशत से अधिक मशीनें पूरी तरह से दुरुस्त पाई गईं, जबकि बाकी मशीनों को मरम्मत के लिए भेजा गया है. 

Also Read: सभी खाली पदों को भरेगी सरकार, कल 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों नियुक्ति पत्र देंगे सीएम नीतीश

FLC के बाद स्ट्रांग रूम में गई मशीनें 

इस चरण में कुल 1,76,506 कंट्रोल यूनिट (CU), 1,28,726 बैलट यूनिट (BU) और 1,36,317 वीवीपैट (VVPAT) मशीनों की जांच की गई. सभी मशीनों को एफएलसी के बाद सुरक्षित गोदामों में रख दिया गया है. अगली प्रक्रिया के तहत अब इन मशीनों को स्ट्रॉन्ग रूम में ट्रांसफर किया जाएगा. राज्य निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, यह जांच चुनावी पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है. अब दूसरे स्तर की जांच की तैयारी जल्द ही शुरू की जाएगी.