Prashant Kishor: बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर की बढ़ी मुश्किलें, तेजस्वी यादव के क्षेत्र में रोड शो के बाद FIR दर्ज
Prashant Kishor: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच 'जन सुराज' पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. तेजस्वी यादव के चुनावी गढ़ राघोपुर में एक रोड शो के बाद, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में उन पर FIR दर्ज की गई है.
Prashant Kishor: बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी तेज हो चुकी है, और ऐसे माहौल में चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर के लिए एक नई मुसीबत सामने आ गई है. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर आदर्श आचार संहिता तोड़ने का आरोप लगा है, जिसके चलते उन पर कानूनी कार्रवाई की गई है.
प्रशांत किशोर के खिलाफ कहां दर्ज हुआ FIR
प्रशांत किशोर के खिलाफ यह केस वैशाली ज़िले के राघोपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. राघोपुर के CO दीपक कुमार, की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. FIR में प्रशांत किशोर के साथ-साथ जन सुराज के प्रखंड अध्यक्ष और कुछ अज्ञात कार्यकर्ताओं का नाम भी शामिल है.
तेजस्वी यादव के क्षेत्र में गए थे Prashant Kishor
ये मामला शनिवार को उस वक्त का है जब प्रशांत किशोर एक काफिले के साथ राघोपुर पहुंचे थे. पटना से कुछ ही दूरी पर गंगा नदी के उस पार राघोपुर विधानसभा क्षेत्र है, और इसे तेजस्वी यादव का चुनावी गढ़ माना जाता है. अपने इस दौरे पर,प्रशांत किशोर का उनके समर्थकों ने ज़ोरदार स्वागत किया.
FIR के बाद अब PK का अगला कदम क्या होगा
अब विधानसभा चुनावों से ठीक पहले प्रशांत किशोर पर दर्ज हुआ यह केस उनकी राजनीतिक यात्रा में एक नया कानूनी मोड़ ले आया है. इस घटना से ये संकेत मिलता है कि चुनाव आयोग राज्य में आचार संहिता के पालन को लेकर काफी सख्त है. इस FIR के बाद, जन सुराज पार्टी की आगे की रणनीति और प्रशांत किशोर का कानूनी रुख क्या होगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी.
Also Read: PM मोदी बिहार BJP कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मूल-मंत्र, इस दिन करेंगे सीधी बात
