Election Express: परिहार के चौपाल में छाया रहा भूमि अधिग्रहण का मुद्दा, नेताओं को परेशान किया जनता का सवाल

Election Express: विधायक गायत्री देवी व पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने 15 वर्षों के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गिनाया, तो बहुत सारे लोग जनसमस्याओं पर खुलकर बोले.

By Ashish Jha | August 21, 2025 7:50 AM

Election Express: सीतामढ़ी. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम बुधवार को जिले के परिहार विधानसभा क्षेत्र में थी. इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर जनता से उनके मुद्दे व समस्याएं जानने का प्रयास किया. बाद में हाइ-स्कूल, जयनगर पहुंची जहां चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर विधायक गायत्री देवी व पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने 15 वर्षों के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गिनाया, तो बहुत सारे लोग जनसमस्याओं पर खुलकर बोले. चौपाल में दोस्तिया गांव में उद्योग लगाने के लिए 251 एकड़ जमीन अधिग्रहण का मुद्दा छाया रहा. अधिकांश लोगों ने इस मुद्दे को सामने रखा और विधायक से अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग की.

अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग

चौपाल में परिहार प्रखंड मुख्यालय में शौचालय व जलजमाव की समस्या का भी मुद्दा उठा. चिलड़ा स्लुइस गेट के अपग्रेड होने के बावजूद चालू नहीं होने पर पक्ष एवं विपक्ष में जमकर बहस हुई. क्षेत्र में पेयजल से उत्पन्न संकट का भी मामला उठा. विधायक प्रतिनिधि यादव ने पेयजल संकट से निबटने के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी दी, तो राजद नेता अरुण जायसवाल ने उनके दावे पर सवाल खड़े किये.

ये नता थे मौजूद

विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों व आम लोगों ने खासकर अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर विधायक पर सवाल खड़े किये. मंचासीन अतिथियों में विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, राजद नेता अरुण जायसवाल, राजद कोषाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, कांग्रेस नेता शम्स शाहनवाज व परिहार जदयू प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद मौजूद थे.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’