Election Express: दरभंगा शहरी चौपाल में बवाल! सड़क-जाम, जलजमाव और प्यास से त्रस्त जनता ने नेताओं को घेरा
Darbhanga Town Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को दरभंगा शहरी विधानसभा पहुंची. जहां हराही तालाब के पास आयोजित चौपाल में सड़कों, नालों, पेयजल संकट और जलजमाव जैसे स्थानीय मुद्दों पर जनता ने जनप्रतिनिधियों से तीखे सवाल किए. नेताओं के बीच मंच पर कई बार गर्मागर्मी भी देखने को मिली.
Darbhanga Town Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को दरभंगा शहरी विधानसभा पहुंची. जहां के हराही तालाब के पश्चिम आचार्य सुरेंद्र झा सुमन चौक के समीप बहुउद्देशीय भवन परिसर में चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सड़क, नाला समेत कई मुद्दों पर जनता ने जनप्रतिनिधियों से जमकर सवाल किए. जनता के सवालों पर नेताओं के बीच मंच पर ही जमकर बहस हुई. कई बार जनप्रतिनिधि आपस में भी भिड़ते नजर आए.
दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख मुद्दे
- 1. नव निर्माण की वजह से शहर की कई सड़कें चलने लायक नहीं है. जर्जर हो गयी है. शीघ्र यह समस्या दूर होनी चाहिए.
- 2. पेयजल संकट साल-दर-साल विकराल होता जा रहा है. इसका स्थाई निदान किया जाना चाहिए.
- 3. शहर में सड़क की समस्या सबसे विकराल रूप ले चुकी है. योजना बनाकर इसका शीघ्र हल किया जाना जरूरी है
- 4. रेल फाटकों पर आरओबी नहीं होने की वजह से बड़ी आबादी सालों से समस्या से जूझ रही है, शीघ्र निर्माण कार्य पूरा हो.
- 5. जलजमाव की समस्या से पूरा इलाका जूझ रहा है, इसका स्थाई निदान जल्द किया जाये.
दरभंगा शहरी विधानसभा चौपाल में कौन-कौन आए?
- भाजपा से अंकुर गुप्ता
- जदयू से माधव झा
- जनसुराज से बिलटू सहनी
- राजद से सचिन राम
- कांग्रेस से डॉक्टर जमाल हसन
NDA के नताओं ने चौपाल में क्या कहा?
भाजपा के अंकुर गुप्ता ने कहा कि राजद काल में हालत कैसी थी, यह किसी से छिपी नहीं है. सड़क नाम की कोई चीज नहीं थी. आज सड़कों का जाल बिछा है. गली-गली पक्की सड़क बनी है. नालों का निर्माण हो रहा है. विकास की बयार में कोई इलाका अछूता नहीं है. जदयू के माधव झा ने कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों का ध्यान रखती है. गरीबों की पेंशन की राशि बढ़ गयी. जो वादा किया, उसे पूरा किया है.
पूरे शहर की स्थिति नरकीय- राजद
राजद के सचिन राम ने विकास को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पूरे शहर की स्थिति नरकीय है. हल्की बारिश में ही सड़कें डूब जाती हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है. कांग्रेस के डॉ जमाल हसन ने विधायक के 20 साल के कार्यकाल को फ्लॉप करार देते हुए कहा कि किसी क्षेत्र की सड़क सही नहीं है. जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. थोड़ी सी बारिश होने पर ही सच सामने आ जाता है.
जनुसराज के विल्टू सहनी ने कहा कि इतने साल गुजरने के बावजूद समस्याओं का अंबार है. अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है. रोजगार के लिए पलायन जारी है. इन्हीं समस्याओं के निदान के लिए जनसुराज का सूत्रपात हुआ है.
चौपाल में लोगों ने उठाया केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिये जाने की मांग
चौपाल में लोगों ने केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिये जाने का मुद्दा उठाया. वहीं पलायन रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था, पेयजल की आपूर्ति व जलजमाव की समस्या के स्थाई निदान की मांग उठायी. वहीं महिलाओं ने राजद शासन काल में घर से निकलने में लगनेवाले भय व असुरक्षा की भावना से निजात मिलने की बात कही. चौपाल में संविदा कर्मियों के साथ सफाईकर्मियों को सही मानदेय नहीं मिलने का भी मुद्दा सामने आया.
Also Read: Election Express: किशनगंज चौपाल में SIR पर बवाल! जनता बोली- नेताओं के वादे झूठे तो क्यों दें वोट?
