Election Express: नोखा चौपाल में फूटा गुस्सा! डिग्री कॉलेज से लेकर बंद मिलों तक पर नेताओं को घेरा, मंच पर जमकर भिड़ंत

Nokha Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को रोहतास जिले के नोखा विधानसभा पहुंची. जहां काली मंदिर, नोखा बाजार में आयोजित चौपाल में डिग्री कॉलेज, बंद पड़े राइस मिल, अवैध शराब और सड़क-पुल निर्माण जैसे मुद्दों पर जनता ने जमकर सवाल उठाए. नेताओं के बीच मंच पर बहस तेज हुई और कई बार तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली.

By Abhinandan Pandey | September 14, 2025 8:58 AM

Nokha Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को रोहतास जिले के नोखा विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां के काली मंदिर, नोखा बाजार में चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डिग्री कॉलेज और बंद पड़े मिलों का मुद्दा लोगों ने प्रमुखता से उठाया. जनता के सवालों पर नेताओं के बीच मंच पर जोरदार बहस हुई. वहीं कई बार नेता आपस में भिड़ते नजर आए.

नोखा विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख मुद्दे

  1. एक भी डिग्री कॉलेज नहीं, स्नातक व स्नातकोत्तर सहित उच्च स्तरीय पढ़ाई शुरू करने का उठा मुद्दा.
  2. नोखा में बंद पड़े राइस मिलों को खोलने के लिए अधिकतर लोगों ने की बात, दिया गया जोर
  3. शराबबंदी में अवैध शराब रहा चौपाल का मुख्य मुद्दा, लोगों ने कहा बंदी से बेहतर था चालू
  4. नोखा में बाहरी उम्मीदवारों का चुनाव लड़ने को लेकर रही चर्चा, स्थानीय से अधिक बाहरी को मिलता है टिकट
  5. चौपाल में उठा डेहरी के पाली पुल का मुद्दा, सड़क निर्माण पर भी लोगों ने दिया जोर

नोखा विधानसभा चौपाल में कौन-कौन आए?

  • राजद विधायक अनीता चौधरी के प्रतिनिधि श्याम लाल सिंह
  • जदयू के नागेंद्र चंद्रवंशी
  • भाजपा की रेशमा कुमारी
  • जदयू के राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार के प्रतिनिधि प्रो अशोक सिंह

एनडीए सरकार में हो रहा चहुंमुखी विकास

भाजपा की रेशमा कुमारी ने कहा कि एनडीए सरकार में राज्य का चहुंमुखी विकास हो रहा है. जात-धर्म देखकर विकास का कार्य नहीं हो रहा है. सरकार सबका विकास करने में जुटी है. अगर प्रखंड-अंचल कार्यालय और थाना में सुधार हो जाये, तो किसी व्यक्ति को नेताओं की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि यहां बैठे अधिकारी और थानाध्यक्ष आमलोगों का कार्य करने में हमेशा आनाकानी करते हैं. इसको लेकर मैंने राजपुर बीडीओ के खिलाफ धरना दिया था.

पिछले 10 वर्षों से विधायक ने कुछ नहीं किया- नागेंद्र चंद्रवंशी

वहीं जदयू के नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से यहां की विधायक ने कुछ कार्य नहीं किया है. इनके द्वारा ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए अनुशंसा भी नहीं की गयी. अगर यहां पार्टी के कार्यकर्ता नहीं होते, तो पूरे विधानसभा क्षेत्र में 70 से अधिक सड़कों का निर्माण नहीं हो पाता. हमलोगों ने खुद मुख्यमंत्री से आग्रह किया था, जिसके बाद नोखा विधानसभा में कई योजनाओं का मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया. अगर नोखा में डिग्री कॉलेज नहीं है, तो इसकी सबसे बड़ी जिम्मेदार यहां की विधायक अनिता चौधरी हैं, जो आजतक विधानसभा में इसको लेकर सवाल नहीं किया है.

राजद नेता ने क्या कहा?

राजद नेता श्यामलाल सिंह ने कहा कि नोखा विधायक अनिता चौधरी विपक्ष में बैठकर भी कई कार्य कराये हैं. कई ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया है. साथ ही जहां पेयजल की समस्या थी. उसे दूर करने के लिए सबमर्सिबल लगाया है. इसके अलावा श्रीखिंड़ा लख के पास पुल निर्माण के अलावा अन्य तीन पुलों के निर्माण कार्य कराने की भी उन्होंने अनुशंसा की थी, जिसको सरकार ने सुना और जल्द ही कार्य शुरू होनेवाले हैं. डिग्री कॉलेज व खेल मैदान को लेकर उन्होंने विधानसभा के प्रश्नकाल में मामला उठाया था.

राइस मिल होने के बावजूद औद्योगिक हब नहीं बन सका नोखा

वहीं जदयू नेता अशोक सिंह ने कहा कि पूरे जिले में नोखा इकलौता विधानसभा क्षेत्र है, जहां के राइस मिलों से निकलनेवाला चावल पूरे देश और विदेश में जाता है. लेकिन, यह कभी औद्योगिक हब नहीं बन सका. रोजगार के इतने अवसर होने के बाद भी युवाओं का पलायन नहीं रूक रहा है. इसकी बड़ी वजह यहां के विधायकों की इच्छा शक्ति है. वह केवल जनता से वोट लेकर चले जा रहे हैं. लेकिन, उनकी समस्याओं को दूर करने में नाकाम हैं. राइस मिलों के बंद होने से यहां रोजगार भी खत्म हो रहे हैं. इसलिए इसे बचाने के साथ-साथ रोजगार के नये अवसर पर भी तलाशने होंगे. ताकि युवा बेरोजगार न रहें.

Also Read: Election Express: किशनगंज चौपाल में SIR पर बवाल! जनता बोली- नेताओं के वादे झूठे तो क्यों दें वोट?