Bihar: शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, जल्द आएगा टीआरई-4, चुनाव के बाद टीआरई-5 भी

Bihar TRE News: शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मोतिहारी में कहा कि बीपीएससी को टीआरई-4 का अधियाचन जल्द भेजा जाएगा, जिससे हज़ारों नौकरियां मिलेंगी. चुनाव बाद टीआरई-5 परीक्षाएं भी होंगी. उन्होंने बताया कि विभाग अब तक 2.5 लाख से ज्यादा पारदर्शी नियुक्तियां कर चुका है और भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल व निष्पक्ष है.

By Nishant Kumar | August 15, 2025 7:42 PM

Bihar TRE-5 News: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मोतिहारी में साफ कहा कि बीपीएससी को टीचर भर्ती परीक्षा (TRE-4) का अधियाचन बहुत जल्द भेज दिया जाएगा. उनके मुताबिक, इस भर्ती से हज़ारों लोगों को नौकरी मिलने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद टीआरई-5 की परीक्षाएं भी करवाई जाएंगी, जिससे और ज्यादा पद भरेंगे.

शिक्षा मंत्री ने क्या कहा ? 

मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग अब तक 2.5 लाख से ज्यादा नौकरियां दे चुका है, और ये सब पूरी तरह पारदर्शी तरीके से हुआ है. “हम मेरिट के आधार पर भर्ती करते हैं, किसी भी तरह की गड़बड़ी या पक्षपात की कोई जगह नहीं है,” उन्होंने कहा.

फाइनल स्टेज में है अधियाचन 

सुनील कुमार के मुताबिक, टीआरई-4 का अधियाचन (रिक्विज़िशन) तैयार है और बस फाइनल स्टेज में है. जैसे ही बीपीएससी को भेजा जाएगा, भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस बार अलग-अलग विषयों और कैटेगरी के लिए हज़ारों पदों पर बहाली होगी. उनका कहना है कि मकसद ये है कि योग्य उम्मीदवारों को जल्दी से जल्दी नौकरी मिले और स्कूलों में टीचर्स की कमी पूरी हो.

Also read: नित्यानंद राय का INDIA गठबंधन से सवाल, कहा-लोगों को गुमराह करने की बजाय हकीकत का जवाब दें

TRE-5 की भी होगी परीक्षा 

उन्होंने आगे बताया कि चुनाव के बाद टीआरई-5 की परीक्षाएं भी करवाई जाएंगी. “हम चाहते हैं कि हर स्कूल में पर्याप्त शिक्षक हों और बच्चों को अच्छी क्वालिटी की पढ़ाई मिले. इसके लिए हम लगातार प्लान के साथ काम कर रहे हैं,” मंत्री ने कहा. भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर भी उन्होंने जोर दिया और कहा कि अब सारी प्रक्रिया डिजिटल और निगरानी में होती है, जिससे कोई गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहती.