Mokama Murder Case : गोली लगने से नहीं हुई दुलारचंद यादव की मौत, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

Mokama Murder Case : पटना के मोकामा में जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई है. इस बात की जानकारी उनके शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की पैनल में शामिल डॉ अनिल कुमार ने दी है.

By Prashant Tiwari | October 31, 2025 8:00 PM

Mokama Murder Case : पटना के मोकामा में जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ अनिल कुमार ने बताया कि दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने की वजह से नहीं हुई है. शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है और जल्द ही रिपोर्ट तैयार हो जाएगी.

पैर के एंकल ज्वाइंट में लगी थी गोली : डॉ अनिल कुमार  

शुक्रवार शाम को दुलारचंद यादव के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद डॉ अजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “दुलारचंद को पैर में एंकल ज्वाइंट के पास गोली लगी थी. यह गोली पैर को आर-पार कर गई. इस तरह की गोली से मौत होना संभव नहीं है. पोस्टमार्टम से पहले मृत शरीर का एक्स-रे भी कराया गया था, जिसमें भी यही बात सामने निकल कर आई है.”

पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार 

डॉ अनिल कुमार ने मीडिया को बताया कि बॉडी पर कई और जख्म मिले हैं. ज्यादातर घाव छिलने जैसे दिखाई दे रहे हैं. टीम सभी सबूतों को ध्यान में रखकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करेगी. अब यह सवाल उठने लगा है कि अगर दुलारचंद की मौत गोली से नहीं हुई तो कैसे हुई है. फिलहाल पुलिस भी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. 

दुलारचंद की हत्या को लेकर सरकार पर हमलावर है विपक्ष

 गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान हुए इस हत्या को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा और उन्होंने बिना नाम लिए आरोप लगाया कि मोकामा से एनडीए के उम्मीदवार अनंत सिंह ने इस हत्या के जिम्मेदार हैं. इसके साथ ही वह यह भी आरोप लगा रहे हैं कि अनंत सिंह को सरकार का समर्थन प्राप्त है इसलिए पुलिस इस मामले में ठीक से काम नहीं कर रही है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अनंत सिंह ने सूरजभान सिंह पर लगाया है आरोप

वहीं, इस पूरे मामले पर एनडीए प्रत्याशी और मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक ने हत्या के तुरंत बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इस हत्याकांड से उनका कुछ लेना देना नहीं है. उन्होंने महागठबंधन की उम्मीदवार वीणा देवी के पति और बाहुबली पूर्व सांसद सूरजभान सिंह पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें : Bihar Chunav 2025 : सिर्फ पटना ही नहीं इन दो शहरों में भी रोड शो करेंगे PM मोदी, NDA के लिए बनाएंगे माहौल