Dehri Chaupal: डेहरी को जिला बनाने और GNSU के बोर्ड को जमुहार से बदलने की उठी मांग
Dehri Legislative Assembly Chaupal: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस के डेहरी में आयोजित चौपाल में जनता ने नेताओं से सीधे सवाल किए. डेहरी को जिला बनाने, डालमियानगर उद्योग को शुरू करने, उच्च शिक्षा और पर्यटन विकास जैसे मुद्दे छाए रहे. भाजपा, जदयू, राजद, लोजपा (आर), रालोमो और जनसूराज नेताओं ने अपनी-अपनी बातें रखीं, लेकिन जनता ने ठोस विकास की मांग दोहराई.
Dehri Vidhan Sabha Prabhat Khabar Election Express Chaupal: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की यात्रा शुक्रवार को रोहतास जिले के डेहरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. गया और औरंगाबाद के बाद इस बार डेहरी में डिजिटल टीम ने पुराने डाक बंगला परिसर में चौपाल का आयोजन किया. यहां विभिन्न दलों के नेताओं ने मंच साझा किया और जनता के सवालों का जवाब दिया.
गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के बोर्ड पर उठा सवाल
लोगों ने उच्च शिक्षा की कमी पर भी सवाल उठाया. डेहरी में कोई बड़ा विश्वविद्यालय या स्नातकोत्तर कॉलेज नहीं है. नारायण मेडिकल कॉलेज को लेकर भी सवाल उठा कि उसका बोर्ड जमुहार (सासाराम) के नाम पर क्यों है, जबकि वह डेहरी प्रखंड का हिस्सा है.
डेहरी को जिला बनाने की उठी मांग
चौपाल में सबसे बड़ा मुद्दा डेहरी को जिला बनाने और बंद पड़े डालमियानगर उद्योग को शुरू करने का रहा. साथ ही पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाओं पर जोर दिया गया. नेताओं ने एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते हुए वादे किए, लेकिन जनता के सवालों ने साफ कर दिया कि डेहरी को अब ठोस और स्थायी विकास की जरूरत है.
चौपाल में मौजूद रहे ये लोग
चौपाल में भाजपा के पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विकास सिंह, लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह, रालोमो के नेता जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू सिंह, राजद के गुड्डू चंद्रवंशी और माले के अजय पंडित शामिल हुए. मंच पर मौजूद नेताओं से आम लोगों ने सीधे सवाल पूछे.
JDU नेता ने क्या कहा ?
चर्चा की शुरुआत जदयू नेता विकास सिंह ने की. उन्होंने कहा कि राजद का यह आरोप निराधार है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव की योजनाओं की नकल कर रहे हैं. नीतीश कुमार अपने अनुभव से बिहार को लालटेन युग से निकालकर विकास की राह पर लाए हैं. महिलाओं को समान अधिकार दिलाने और उन्हें सशक्त बनाने का काम एनडीए सरकार ने किया है. डेहरी क्षेत्र के लिए एनडीए ने सुधा दूध फैक्ट्री, सोन नदी पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और औद्योगिक विकास की योजनाएँ दी हैं.
RLM नेता ने क्या कहा ?
रालोमो नेता रिंकू सिंह ने कहा कि जब उपेंद्र कुशवाहा सांसद थे, तब उन्होंने रोहतास उद्योग के मुद्दे को संसद में उठाया था. उसी समय डालमियानगर फैक्ट्री की सफाई के लिए कदम भी उठाए गए थे, लेकिन बाद में उनके एनडीए से अलग होने के कारण काम अधूरा रह गया. उन्होंने याद दिलाया कि कुशवाहा ने क्षेत्र के कई विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दिलाने का प्रयास भी किया.
भाजपा नेता ने क्या कहा ?
भाजपा के पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहा कि एनडीए गरीबों की राजनीति करती है. 24 घंटे बिजली और 125 यूनिट मुफ्त बिजली से गरीबों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है. बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड देकर उनके इलाज की जिम्मेदारी सरकार ने ली है. उन्होंने कहा कि जब डेहरी की जनता अपना प्रतिनिधि बदलेगी, तभी डेहरी जिला बनेगा और रोजगार का हब भी.
LJP (रामविलास) पार्टी के नेता ने क्या कहा ?
लोजपा (आर) नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट उनका मुख्य एजेंडा है. उन्होंने डेहरी को पटना मरीन ड्राइव की तरह ‘सोन ड्राइव’ विकसित करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक व्यापारियों की समस्याओं को सदन तक पहुँचाने में असफल रहे हैं.
जन सुराज ने नेता ने क्या कहा ?
जनता की ओर से भी कई मुद्दे उठाए गए. जनसूराज के मो. नियाज ने कहा कि 35 वर्षों तक राजद और एनडीए दोनों सरकारें डेहरी के लिए कुछ खास नहीं कर सकीं. राजद नेता अमरनाथ सिंह ने स्मार्ट मीटर से गरीबों की जेब कटने का आरोप लगाया. भाजपा नेता सुधीर कुमार ने कहा कि डालमियानगर उद्योग को फिर से शुरू करने की कोशिश जारी है.
