Bihar Election 2025: अपने ही प्रभारी के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेसी, टॉप लीडर्स से अल्लावरू को हटाने की मांग
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले ही कांग्रेसियों ने अपने प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को ये नेता पटना के सदाकत आश्रम में धरने पर बैठ गए. इन नेताओं ने अल्लावरू पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले सीटों के बंटवारे को लेकर राजद के साथ तानातानी के बाद अब पार्टी के नेताओं ने गुरुवार को अपने ही प्रभारी के कृष्णा अल्लावरु के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अल्लावरु से नाराज कांग्रेसियों ने पटना में मौजूद सदाकत आश्रम में ‘बिहार कांग्रेस बचाओ’ का पोस्टर लेकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कृष्णा अल्लावरु को ‘टिकट चोर’ तक करार दिया और उन पर टिकट बेचने तथा बाहरी उम्मीदवारों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया.
कृष्णा अल्लावरु ने बिहार में कांग्रेस को बर्बाद कर दिया: आनंद माधव
विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता आनंद माधव ने कहा, “कांग्रेस की स्थिति बेहद खराब है. हम दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएंगे. इसका मुख्य कारण कृष्णा अल्लावरु हैं, जिन्होंने बिहार में कांग्रेस को बर्बाद कर दिया है.” उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा से जो उम्मीदें जगी थीं, वे अब समाप्त हो चुकी हैं. आनंद माधव ने यह भी आरोप लगाया कि अगर तेजस्वी यादव को पहले ही सीएम फेस घोषित कर दिया गया होता, तो कांग्रेस को बेहतर सीटें मिल सकती थीं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कृष्णा अल्लावरु को तुरंत हटाया जाए: बंटी चौधरी
माधव ने मांग की कि कृष्णा अल्लावरु को तुरंत हटाया जाए, ताकि डैमेज कंट्रोल हो सके. उन्होंने कहा कि टिकट वितरण प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं हुई हैं और “कांग्रेस अब जनता का सामना करने की स्थिति में नहीं है.” बागी नेता बंटी चौधरी ने चेतावनी दी कि यह विरोध अभी शुरुआत है.“यह तो आगाज है, अंजाम बहुत दूर तक जाएगा,” बागी गुट का आरोप है कि बिहार में कांग्रेस ने 21 बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दिया, जिनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. जिन कार्यकर्ताओं ने वर्षों तक पार्टी के लिए संघर्ष किया, उन्हें दरकिनार कर दिया गया. “बिहार कांग्रेस अब कुछ लोगों की जागीर बन चुकी है. मेहनती कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिल रहा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: इन दो सीटों पर नहीं होगी फ्रेंडली फाइट, एक पर कांग्रेस, एक पर VIP ने नाम लिया वापस
