Congress First List: कांग्रेस ने बिहार चुनाव 2025 के लिए पहली लिस्ट जारी की, 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित

Congress First List: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पहली उम्मीदवार सूची जारी की है. पार्टी ने 48 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. सूची में पुराने चेहरों के साथ कई नए उम्मीदवारों को भी मौका दिया गया है. दूसरे चरण की सूची जल्द जारी होगी.

By Abhishek Pandey | October 16, 2025 11:24 PM

Congress First List: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. कुदंबा सीट से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और कदवा से वरिष्ठ नेता शकील अहमद मैदान में उतरेंगे. पार्टी ने राजापाकर से प्रतिभा दास पर फिर भरोसा जताया है. 2020 में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार सीटों की संख्या घटने के बावजूद पार्टी ने संगठन पर ध्यान केंद्रित किया है. माना जा रहा है कि आज शेष उम्मीदवारों की सूची भी जारी की जा सकती है. चुनावी तैयारियां अब तेज हो गई हैं.