विपक्ष को नौकरी के वादे पर चिराग पासवान ने घेरा, तेजस्वी यादव से की ये डिमांड
Bihar Chunav 2025: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सिमरी बख्तियारपुर में महागठबंधन पर तीखा हमला किया. उन्होंने तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी के वादे को खोखला बताते हुए पूछा कि राजस्व कहाँ से आएगा? चिराग ने दावा किया कि बिहार की जनता ने NDA को भारी मतों से जिताने का मन बना लिया है.
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA के प्रचार अभियान के दौरान, LJP(R) के चीफ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन के CM फेस तेजस्वी यादव पर तीखा वार किया है. सिमरी बख्तियारपुर की चुनावी सभा में, चिराग ने कहा कि बिहार की जनता अब विपक्ष के वादों पर विश्वास नहीं करती और एक बार फिर राज्य में NDA की डबल इंजन सरकार बनाने का मन बना चुकी है.
‘जनता ने महागठबंधन को नकारा’
चिराग पासवान ने दावा किया कि महागठबंधन की अंदरूनी खींचतान और बार-बार टूटने के कारण लोगों का भरोसा खत्म हो गया है. उन्होंने साफ कहा कि बिहार की जनता जानती है कि किसे वोट देना है और एक बार फिर एनडीए को भारी मतों से जिताने का संकल्प ले चुकी है. चिराग का संदेश स्पष्ट था: विपक्ष की अस्थिरता अब जनता को स्वीकार नहीं है. चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के ‘हर परिवार को सरकारी नौकरी’ देने के चुनावी वादे को बेबुनियाद बताया.
तेजस्वी यादव से चिराग पासवान ने की ये डिमांड
चिराग पासवान ने हमला करते हुए कहा कि ‘कम से कम हमें अपना घोषणापत्र दिखाते समय राजस्व जुटाने का तरीका तो बताइए बिहार के बजट को देखते हुए, हर परिवार को सरकारी नौकरी देना सिर्फ हवा-हवाई बातें हैं. हमारे घोषणापत्र में स्पष्ट रोडमैप है, विपक्ष को भी बताना चाहिए कि वे इतने बड़े वादे कैसे पूरे करेंगे.’
चिराग ने कहा, ‘मुंबई के विकास को देखकर आज का युवा वहां जाने का सपना देखता है. उसी तरह, जब केंद्र और राज्य के अनुभवी नेता मिलकर काम करते हैं, तो बिहार में भी तेजी से विकास की नई गाथा लिखी जा सकती है.’ उन्होंने जनता से विश्वास बनाए रखने की अपील की, क्योंकि NDA बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
Also Read: चुनावी सरगर्मी के बीच बेगूसराय में दिखा अनोखा नजारा, राहुल गांधी ने लगाई तालाब में छलांग
