Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर कल प्रेस कांफ्रेंस करेंगे ज्ञानेश कुमार, आज इन मुद्दों पर हुई बात

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कल यानी रविवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार 2 बजे होटल ताज में एक प्रेसवार्ता करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इसमें चुनाव की तिथि को लेकर कुछ संकेत दिया जायेगा.

By Paritosh Shahi | October 4, 2025 9:08 PM

Bihar Elections 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार रविवार दोपहर 2 बजे होटल ताज में एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है कि इस प्रेस कांफ्रेंस में बिहार चुनाव की तिथियों और तैयारियों की अंतिम रूपरेखा पर आयोग अपना पक्ष रखेगी. प्रेस कांफ्रेंस से पहले CEC के नेतृत्व में आयोग की टीम दिनभर लगातार बैठक का करेगी. बैठकों का सिलसिला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा.

दिन भर की बैठकों का कार्यक्रम

सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक: कई एजेंसियों के साथ बैठक होगी. इसमें चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था और वित्तीय निगरानी पर चर्चा की जाएगी.

सुबह 11:30 बजे से 12 बजे तक: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पुलिस के नोडल अधिकारी, और केंद्रीय बल के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की जाएगी.

दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक: बिहार के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (DIG) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अंतिम समन्वय बैठक होगी.

दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक: बैठक में शामिल अधिकारी लंच करेंगे.

इन बैठकों के बाद दोपहर 2 बजे मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार मीडिया से बात करेंगे.

शनिवार को क्या-क्या हुआ

शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में बिहार के सभी 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक हुई. इसमें चुनाव पर चर्चा हुई. बैठक में चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और चुनाव आयुक्त विवेक जोशी के अलावा बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद गुंजियाल और आयोग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

चुनाव आयोग ने कहा कि पॉलिटिकल पार्टी ही डेमोक्रेसी को बचाते हैं. ऐसे में सभी दलों को चुनावी प्रक्रिया के हर फेज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. आयोग ने अपील की कि चुनाव के पर्व को शांति से मनाएं. वोटर का सम्मान करें.

आज इन दलों ने लिया हिस्सा

चुनाव आयोग की बैठक में 12 दलों ने भाग लिया. इसमें भाजपा और कांग्रेस के अलावा जदयू, राजद, आम आदमी पार्टी, बसपा, सीपीआईएम, एनपीपी, सीपीआईएमएल, एलजेपी (रामविलास), आरएलजेपी और आरएलजेपी शामिल थे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार बीजेपी चीफ ने की ये मांग

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सीईसी ज्ञानेश कुमार से मुलाकात की. उन्होंने मांग की कि छठ पूजा के तुरंत बाद और एक या दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएं ताकि उम्मीदवारों का खर्च कम हो और प्रशासनिक काम भी बाधित न हों.

दिलीप जायसवाल ने कहा, “हमने सुझाव दिया है कि मतदान से 24 घंटे पहले मतदाताओं को एसएमएस रिमाइंडर भेजा जाए और सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी हो. उन गांवों में भी पैरामिलिट्री फोर्स की मार्च निकाली जाए जहां लोगों को धमकाया जाता है. फोर्स की फ्लैग मार्च से उनमें भरोसा बढ़ेगा.”

इसे भी पढ़ें: बिहार के 12 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट