BJP Candidates First List 2025: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 71 नेताओं को मिला टिकट

BJP Candidates First List: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. इस लिस्ट में पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री से लेकर बिहार विधान परिषद के सदस्यों को चुनावी मैदान में उतारा है.

By Prashant Tiwari | October 14, 2025 2:41 PM

BJP Candidates First List: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार दोपहर को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है. या यूं कहे कि बीजेपी ने बिहार में मध्य प्रदेश का मॉडल अपनाया है.

तारापुर से सम्राट तो दानापुर से राम कृपाल को मिला टिकट

बीजेपी की तरफ से जारी किए गए लिस्ट के मुताबिक, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर, विजय सिन्हा को लखीसराय, सिवान से मंगल पांडेय, दानापुर से राम कृपाल यादव को और गया शहर से डॉ प्रेम कुमार को पार्टी ने मैदान में उतारा है. वहीं, पार्टी ने अपने सीनियर नेता नंद किशोर यादव का टिकट काट दिया है.

BJP ने इन 9 महिला उम्मीदवारों को दिया टिकट

बीजेपी की तरफ से जारी की गई पहली लिस्ट में पार्टी ने 9 महिला नेताओं को भी उम्मीदवार बनाया है. इनमें से पार्टी ने राज्य की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी, गायत्री देवी, अरुणा देवी, रमा निषाद, श्रेयसी सिंह, देवंती यादव, निशा सिंह, कविता देवी और स्वीटी सिंह को टिकट दिया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार विधान परिषद के सदस्यों को मिला टिकट

बीजेपी की तरफ से जारी की गई लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव और बिहार विधान परिषद के सदस्य और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंगल पांडेय को भी चुनावी मैदान में उतारा है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी अपने दूसरे लिस्ट में कई पूर्व सांसदों और विधान परिषद के सदस्यों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विधानसभा अध्यक्ष समेत इन नेताओं का कटा टिकट

पार्टी की तरफ से जारी किए गए लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम जो काटा गया है उसमें बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव का है. बता दें कि नंद किशोर यादव बिहार में बीजेपी के सबसे सीनियर नेताओं में से एक हैं वह पटना साहिब सीट से लगातार 7 बार विधायक रह चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: खुली जीप में हजारों गाड़ियों के साथ नामांकन करने पहुंचे अंनत सिंह, JDU के टिकट पर भरा पर्चा