भाजपा और लोजपा सांसद की बढ़ाई गई सुरक्षा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को मिली Y कैटेगरी की सिक्योरिटी

दरभंगा के BJP सांसद गोपालजी ठाकुर, समस्तीपुर की LJP(R) सांसद शांभवी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व कुटुम्बा विधायक राजेश कुमार को Y कैटेगरी सुरक्षा मिली है. इस श्रेणी में 8 सुरक्षाकर्मी रहते हैं, जिनमें कमांडो और पुलिस जवान शामिल होते हैं. यह सुरक्षा उन लोगों को दी जाती है, जिन्हें खतरे की आशंका मानी जाती है.

By Nishant Kumar | August 26, 2025 9:36 PM

BJP सांसद गोपालजी ठाकुर, समस्तीपुर से LJP(R) की सांसद शांभवी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कुटुम्बा विधायक राजेश कुमार को अब वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. हाल ही में राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया था. इसके बाद गृह विभाग ने डीजीपी और स्पेशल ब्रांच को पत्र लिखकर कहा है कि इन नेताओं की वाई श्रेणी सुरक्षा की व्यवस्था तुरंत की जाए. 

क्या होती है Y केटेगरी की सुरक्षा ? 

Y कैटेगरी सुरक्षा भारत में VIP सिक्योरिटी कवरेज का एक स्तर है. सरकार और सुरक्षा एजेंसियां किसी व्यक्ति की सुरक्षा खतरे के आधार पर अलग-अलग स्तर की सुरक्षा प्रदान करती हैं. इनमें मुख्य तौर पर X, Y, Y+, Z, Z+ और SPG कैटेगरी शामिल होती हैं. Y कैटेगरी सुरक्षा में आमतौर पर 8 सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाते हैं. इनमें से 1 से 2 कमांडो होते हैं जबकि बाकी पुलिस या केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल (CAPF) के जवान रहते हैं. ये सुरक्षाकर्मी उस व्यक्ति की हर समय निगरानी करते हैं और यात्रा या घर पर उसकी सुरक्षा का ध्यान रखते हैं.

किसे मिलती है ये सुरक्षा ? 

यह सुरक्षा उन नेताओं, उद्योगपतियों, जजों, एक्टिविस्टों या अन्य खास व्यक्तियों को दी जाती है, जिन्हें किसी प्रकार का खतरा होने की आशंका होती है. सरकार द्वारा किए गए खतरे के आकलन (थ्रेट परसेप्शन) के आधार पर तय किया जाता है कि किसे कौन-सी श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी.