Bihar Politics: वो बिहार में सर्कस कर रहे हैं…वोटर अधिकार यात्रा पर भाजपा सांसद धर्मशीला गुप्ता का तंज

Bihar Political News: भाजपा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' को सर्कस बताते हुए दोनों को "राजकुमार" करार दिया. उन्होंने कहा कि इनका गरीबी से कोई लेना-देना नहीं है और यह सिर्फ समय बिताने के लिए बिहार घूम रहे हैं. साथ ही लालू-राबड़ी शासन को लूट का दौर बताते हुए तेजस्वी के बयानों पर पलटवार किया.

By Nishant Kumar | August 22, 2025 7:51 PM

Bihar Politics: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर भाजपा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कटाक्ष करते हुए इस पूरी यात्रा को सर्कस करार दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सड़कों पर सर्कस होता है तो लोग देखने के लिए आते हैं, राहुल-तेजस्वी भी बिहार की सड़कों पर सर्कस करने के लिए निकले हैं. उन्होंने दोनों नेताओं को राजकुमार करार दिया कहा कि इन्हें गरीबी से कुछ भी लेना देना नहीं है. इनका जन्म तो सोने की चम्मच के साथ हुआ.

धर्मशीला गुप्ता ने क्या कहा ? 

धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी दिल्ली से आते हैं और तेजस्वी बिहार से आते हैं. यह दोनों राजकुमार हैं. उन्हें गरीबी की वास्तविकता का कोई अंदाजा नहीं है. बस टाइमपास करने के लिए बिहार घूम रहे हैं. घूमने के बाद वापस लौट जाएंगे. बिहार की जनता ने दोनों को नकार दिया है.

यात्रा को बताया समय बिताने का तरीका 

भाजपा सांसद ने दावा किया कि यह यात्रा गंभीर राजनीतिक प्रयास के बजाय समय बिताने का एक तरीका है, और इसे जनता द्वारा मजाक के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि, वे सिर्फ फर्जी मतदाता लिस्ट को लेकर घूम रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं है. वैध मतदाता के वोट वोटर लिस्ट से नहीं काटे गए हैं.

लालू-राबड़ी को साधा निशाना 

धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि बिहार की जनता ने कांग्रेस को पहले ही नकार दिया है और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकाल को भूला नहीं पाई है. लालू यादव और राबड़ी देवी के कार्यकाल में बिहार को लूटा गया था. इसके अलावा उन्होंने SIR का समर्थन किया यह कहते हुए कि चुनाव आयोग जनता के हित में है और इसे व्यापक समर्थन प्राप्त है. गरीबों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जा रहे हैं.

Also read: मसौदा मतदाता सूची पर 84 हजार से अधिक आवेदन, राजनीतिक दलों से अब तक सिर्फ दो आपत्तियां दर्ज

तेजस्वी के बयान पर किया पलटवार 

तेजस्वी के एक बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को बिहारी चला रहे हैं और अगर राजद की सरकार बनी तो क्या हरियाणवी चलाएंगे. उन्होंने तेजस्वी पर संजय यादव के प्रभाव का दावा करते हुए तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकालने की बात कही.