Bankipur Vidhan Sabha Chunav 2025: बांकीपुर विधानसभा सीट पर BJP की लगातार हैट्रिक, नितिन नबीन तीन बार से अजेय

Bankipur Vidhan Sabha Chunav 2025: बांकीपुर विधानसभा सीट पर पिछले 15 वर्षों से BJP का वर्चस्व कायम है और नितिन नबीन ने लगातार तीन बार इस सीट पर जीत दर्ज कर एक मजबूत व्यक्तिगत और संगठनात्मक छवि बनाई है. अब देखना यह होगा कि क्या आगामी चुनावों में यह परंपरा टूटती है या फिर चौथी बार भी कमल खिलेगा.

By Prashant Tiwari | July 14, 2025 6:06 PM

Bankipur Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार की राजधानी पटना स्थित बांकीपुर विधानसभा सीट राज्य की प्रमुख और हाई-प्रोफाइल सीटों में गिनी जाती है. कायस्थ बहुल इस सीट पर पिछले तीन विधानसभा चुनावों (2010, 2015 और 2020) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नितिन नबीन ने लगातार जीत दर्ज कर अपनी मजबूत पकड़ साबित की है. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो यह सीट BJP का अभेद्य गढ़ बन चुकी है. 

तीन चुनाव, तीन बड़ी जीत

वर्ष 2010 में नितिन नबीन ने RJD प्रत्याशी बिनोद श्रीवास्तव को लगभग 60,000 वोटों के भारी अंतर से हराया. तब उन्होंने कुल 72.06% मत प्राप्त किए थे. 2015 में मुकाबला कांग्रेस के कुमार आशीष से था, लेकिन एक बार फिर नबीन भारी बहुमत से विजयी रहे, इस बार भी अंतर लगभग 40,000 वोटों का रहा.

2020 का चुनाव दिलचस्प इसलिए रहा क्योंकि कांग्रेस ने इस सीट से बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को मैदान में उतारा, जबकि प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी यहां से अपनी किस्मत आज़माई. बावजूद इसके, नितिन नबीन ने तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाई, लव सिन्हा को भी 39,036 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया. 

2025 के लिए क्या संकेत?

अब जब बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है, बांकीपुर एक बार फिर सुर्खियों में है. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि कांग्रेस और RJD इस सीट को लेकर विशेष रणनीति पर काम कर सकते हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें