Bihar RJD Candidates: बिना सीट बंटवारे, पटना पहुंचे लालू यादव ने बांटा सिंबल, भाई विरेंद्र समेत इन 6 नेताओं को मिला टिकट 

Bihar RJD Candidates: दिल्ली से पटना लौटते ही राजद प्रमुख लालू यादव ने सोमवार देर शाम कई नेताओं को अपनी पार्टी का सिंबल देना शुरु कर दिया. बताया जा रहा है कि राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को अपने हिस्से में आई सीटों पर प्रत्याशियों का एलान करेंगे.

By Prashant Tiwari | October 13, 2025 9:21 PM

Bihar RJD Candidates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. इससे पहले ही सोमवार देर शाम को राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने अपनी पार्टी के कई नेताओं को बुलाकर पार्टी का सिंबल थमा दिया.

इन नेताओं को मिला पार्टी का सिंबल 

पार्टी का सिंबल पाने वालों में पटना के मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र, परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार, हथुआ से राजेश कुमार, मटियानी से बोगो सिंह, मसौढ़ी से रेखा पासवान और संदेश से दीपू सिंह का नाम शामिल है.

कल अपने उम्मीदवारों को सिंबल देंगे तेजस्वी

जानकारी के मुताबिक, लालू यादव के सिंबल बांटने की शुरुआत करने के बाद अब जानकारी सामने आ रही है कि तेजस्वी यादव मंगलवार को अपने उम्मीदवारों को सिंबल देंगे. बता दें कि बिहार विधानसभा के चुनावों के एलान के 7 दिन बीत चुके हैं. लेकिन महगठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. बैठक पर बैठक का दौर जारी है, मगर कांग्रेस और दूसरी पार्टियां सीटों पर सहमति नहीं बना पा रही हैं.

सीटों का बंटवारा ना होने से लालू यादव नाराज

बताया जा रहा है कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा ना होने से नाराज लालू प्रसाद यादव ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है. आज दिल्‍ली से लौटकर लालू प्रसाद यादव ने बिना सीट बंटवारे के ही सिंबल का बंटवारा करना शुरू कर दिया है. यानी लालू का नजरिया साफ है. यदि कांग्रेस सीटों पर जल्‍द फैसला नही लेती तो लालू अपने आवास पर बैठे बैठे सारे सिंबल बांट देंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिना बंटवारे ही सीटें बांट देगी RJD 

सोमवार देर शाम आधा दर्जन नेताओं को सिंबल बांटकर लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस को आगाह कर दिया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का संदेश साफ है, सीट बंटवारे पर सहमति जल्‍द बनाओ वर्ना बिना स‍हमति बने ही सीटें बांट दी जाएंंगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: दिल्ली में थे तेजस्वी, पटना में CM नीतीश ने दिया झटका, RJD के 3 विधायक JDU में शामिल