तेजप्रताप यादव ने उम्मीदवारों की घोषणा की बताई तारीख, बोले- जनशक्ति जनता दल पूरी तैयारी के साथ मैदान में

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ऐलान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच, जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में है और 8 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी.

By Abhinandan Pandey | October 7, 2025 12:14 PM

Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य की सियासत में हलचल बढ़ गई है. इसी बीच, पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने आगामी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि बुधवार (8 अक्टूबर) को प्रेस कांफ्रेंस कर कैंडिडेट का ऐलान करेंगे.

तेजप्रताप ने कहा- पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी पार्टी

मीडिया से बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि “चुनाव तो होना ही है और हम अपने जनशक्ति जनता दल की तरफ से इस लड़ाई का सामना करेंगे. लड़ाई को लड़ने का काम करेंगे. 8 अक्टूबर को हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे.” तेज प्रताप ने साफ किया कि उनकी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता को एक मजबूत विकल्प देने का काम करेगी.

पटना मेट्रो पर तेजप्रताप का तंज

चुनावी बयान के अलावा, तेज प्रताप यादव ने पटना मेट्रो के उद्घाटन पर भी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, “मेट्रो का उद्घाटन हुआ और मीठापुर में जमीन धंस गई. अब सोचिए कैसा मेट्रो होगा. लोग मेट्रो में जाने से पहले ही घबराएंगे, कोई उसमें बैठना नहीं चाहेगा.” राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, तेज प्रताप का यह बयान स्पष्ट करता है कि जनशक्ति जनता दल राजनीतिक मुद्दों और विकास कार्यों दोनों को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बना रही है.

चुनावी तारीखें और प्रक्रिया

चुनाव आयोग ने सोमवार को बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान कराने का ऐलान किया. पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों और दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. महागठबंधन के घटक दल लगातार सीट शेयरिंग को लेकर बैठक कर रहे हैं. लेकिन, अभी तक महागठबंधन कोई निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा है. वहीं NDA का सीट शेयरिंग लगभग फाइनल माना जा रहा है. जल्द ही ऐलान हो सकता है. जनसुराज भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 9 अगस्त को जारी करेगी.

Also Read: Pawan Singh-Jyoti Controversy: पवन सिंह के पोस्ट के बाद पत्नी ज्योति का खुला चैलेंज, बोलीं- जनता के सामने बैठिए और सच बताइए