Bihar Politics: बिहार में कलम पर छिड़ी सियासी जंग, JDU नेता ने तेजस्वी की पढ़ाई पर उठाए सवाल

Bihar Politics: बिहार की सियासत में कलम को लेकर नई जंग छिड़ गई है. मोकामा में भीड़ के बीच कलम उछालकर तेजस्वी यादव ने अपराध और भ्रष्टाचार खत्म करने का संकल्प जताया, तो जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने उन पर पलटवार करते हुए अशिक्षा और चरवाहा विद्यालय का मुद्दा उठाकर कटाक्ष किया.

By Abhinandan Pandey | September 19, 2025 10:56 AM

Bihar Politics: बिहार की सियासत में इस समय कलम चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गई है. मोकामा की भीड़ में दर्जनों कलम उछालकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश देने की कोशिश की, तो जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने उसी कलम को लेकर पलटवार करते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया.

जदयू प्रवक्ता का दावा- पांच रुपये की फीस पर पॉलिटेक्निक में पढ़ रहे बच्चे

नीरज कुमार ने गुरुवार को कहा कि तेजस्वी यादव कलम बांटने से पहले यह बताएं कि आखिर किसके शासन में बिहार की बड़ी आबादी को अशिक्षित रखने की साजिश रची गई थी. उन्होंने सवाल उठाया कि चरवाहा विद्यालय खोलने की योजना किस सरकार की देन थी और वहां साढ़े चार रुपये की नाममात्र फीस पर बच्चों को पढ़ाई क्यों कराई जाती थी. जदयू प्रवक्ता ने दावा किया कि आज नीतीश सरकार में गरीब तबके के बच्चे सिर्फ पांच रुपये की फीस पर पॉलिटेक्निक में पढ़ रहे हैं, जबकि तेजस्वी खुद पढ़ाई पूरी करने के बजाय कलम फेंकने में विश्वास रखते हैं.

हमारी सरकार बनी तो खत्म होगा भ्रष्टाचार

दूसरी ओर, बिहार अधिकार यात्रा के तहत मोकामा पहुंचे तेजस्वी यादव ने मंच से भीड़ की ओर कई दर्जन कलम उछालकर कहा- “हमारी सरकार बनी तो अपराध और भ्रष्टाचार दोनों का खात्मा होगा. हथियार उठाने वालों को टिकट नहीं मिलेगा, युवाओं को रोजगार देंगे.” हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन मोकामा की जनता उनके इशारे भांप गई कि हमला पूर्व विधायक अनंत सिंह पर था.

तेजस्वी ने राजद से अलग हुए नेताओं को बताया गद्दार

तेजस्वी यहीं नहीं रुके. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि अपराधियों को जेल भेजना और बाहर निकालना दोनों ही उनके राज में खेल की तरह हो गया है. इस दौरान उन्होंने राजद से अलग हुए नेताओं को ‘गद्दार’ बताकर जनता से सबक सिखाने की अपील की.

सभा के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बिहार यात्रा पर भी तंज कसा. कहा कि शाह का आना महज चुनावी औपचारिकता है. “वे बेरोजगारी खत्म करने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने या यहां की समस्याओं का हल करने नहीं आएंगे, बल्कि अपने फायदे के लिए बिहार का रुख कर रहे हैं.”

पत्रकार की पिटाई करने वाला मुद्दा भी उठाया

तेजस्वी ने सवाल उठाया कि क्या पत्रकार की पिटाई करने वाले मंत्री पर कोई कार्रवाई होगी? साथ ही प्रशांत किशोर पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे बिना तर्क बस बातें करते रहते हैं. देर रात मधेपुरा की सभा में भी तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भ्रष्टाचार और अफसरशाही की वजह से सरकार पूरी तरह कमजोर हो चुकी है.

Also Read: Bihar Politics: रोहिणी के वार से हिला संजय यादव का किला? तेजस्वी की सीट पर अब दलित नेताओं की एंट्री