Bihar Election 2025: ओवैसी का तेजस्वी यादव पर हमला, बोले- गठबंधन खत कमजोर मत समझो, तुम जो फैसला…
Bihar Election 2025: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज किशनगंज से सीमांचल न्याय यात्रा शुरू की. चार दिवसीय इस यात्रा में वे अररिया, कटिहार और पूर्णिया जिलों में जनता से सीधे संवाद करेंगे और महागठबंधन में शामिल होने को लेकर अपना संदेश भी देंगे.
Bihar Election 2025: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज यानी 24 सितंबर को बिहार के सीमांचल क्षेत्र से अपनी चार दिवसीय न्याय यात्रा की शुरुआत की. किशनगंज से शुरू हुई यह यात्रा अररिया, कटिहार और पूर्णिया जिलों तक पहुंचेगी. जिसमें ओवैसी प्रतिदिन कई सभाएं कर लोगों से संवाद करेंगे.
आज किशनगंज में लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा में ओवैसी ने 9 सभाओं को संबोधित किया. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए समर्थकों ने जोरदार नारों के साथ स्वागत किया. समर्थक ‘देखो-देखो कौन आया, शेर आया’ जैसे नारे लगाकर उत्साह का माहौल बना रहे थे.
भाजपा की ‘बी टीम’ पर भी बोले ओवैसी
महागठबंधन में शामिल होने को लेकर पत्रकारों के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि भाजपा की ‘बी टीम’ कौन है. उन्होंने बताया कि AIMIM ने गठबंधन के लिए पत्र भेजा था. उनके प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखा था, जिसमें केवल छह सीट की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला.
ओवैसी ने तेजस्वी यादव पर भी कसा तंज
ओवैसी ने किशनगंज में कोचाधाम की सभा में तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, “हमारी पार्टी ने गठबंधन के लिए जो खत लिखा, उसे कमजोरी मत समझना. तुम जो फैसला लेना चाहते हो, ले लो, लेकिन बाद में यह मत कहना कि मम्मी-पापा मेरा बैट और बॉल लेकर भाग गया.”
सीमांचल के लोगों से सीधे संवाद करेंगे ओवैसी
सीमांचल न्याय यात्रा का उद्देश्य स्थानीय मुद्दों को जनता तक पहुंचाना और AIMIM की स्थिति को मजबूत करना बताया जा रहा है. यात्रा के दौरान ओवैसी सीमांचल के लोगों से सीधे संवाद करेंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे और समाधान के लिए पार्टी की योजनाओं को साझा करेंगे. इस यात्रा को राजनीतिक विश्लेषकों ने भी महत्वपूर्ण बताया है, क्योंकि यह बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सीमांचल क्षेत्र में AIMIM की पकड़ और उसकी चुनावी रणनीति को परखने का मौका है.
