Bihar Election 2025: बिहार में राजद प्रत्याशी के घर छापेमारी, हत्या के आरोपी को पकड़कर ले गई पुलिस

Bihar Election 2025: बिहार के मोतीहारी में राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर छापेमारी हुई है. जहां से राजन हत्याकांड के आरोपी सुबोध यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मोतीहारी सीट पर पति-पत्नी चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं.

By Abhinandan Pandey | October 21, 2025 12:45 PM

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के मद्देनजर मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस ने राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर छापेमारी की और राजन हत्याकांड के एक आरोपी सुबोध यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी चिरैया के मोहदीपुर का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.

29 जुलाई को हुई थी राजन की हत्या

29 जुलाई को मोतीहारी के ज्ञान बाबू चौक पर भाजपा नेता राजन की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद मृतक के भाई ने FIR दर्ज कराई थी. जब पुलिस मामले की जांच करना शुरू की तो छह अन्य नाम भी निकलकर सामने आए. जिसमें सुबोध यादव का भी नाम शामिल है. सुबोध पर पहले से भी चिरैया थाने में दो मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद सुबोध से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.

पति-पत्नी में चुनावी टकराव

मोतिहारी सीट पर इस बार राजनीतिक नजारा काफी अनोखा है. राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता और उनकी पत्नी प्रीति कुमारी दोनों चुनावी मैदान में एक दूसरे के सामने हैं. प्रीति वर्तमान में नगर निगम की मेयर हैं और पार्टी से अलग होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में कदम रखा है. इस कदम से यह स्पष्ट हो गया कि मोतिहारी का चुनाव अब केवल पार्टी मुकाबला नहीं बल्कि परिवारिक राजनीति का भी प्रतीक बन गया है.

पत्नी लड़ना चाहती थी चुनाव?

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस सीट से पत्नी चुनाव लड़ना चाहती थी. लेकिन पार्टी का सिंबल मिलते ही पति देवा गुप्ता ने पर्चा भर दिया. जिससे नाराज होकर पत्नी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया. यह कदम टिकट बंटवारे को लेकर परिवार के भीतर मतभेदों का नतीजा है. पति-पत्नी के एक ही सीट से चुनाव लड़ने की खबर फैलते ही मोतिहारी की राजनीति में हलचल बढ़ गई है.

Also Read: Bihar Election 2025: तेजस्वी-राहुल में मामला सेट, कुटुंबा में RJD तो लालगंज में कांग्रेस ने पीछे किए उम्मीदवार