Bihar Exit Poll 2025 : सीमांचल में एनडीए-महागठबंधन में जबरदस्त टक्कर, भोजपुर, मगध और मिथिलांचल में CM नीतीश और PM मोदी का जादू

Bihar Exit Poll 2025 : मैटराइज आईएएनएस के सर्वे में एक बार बिहार में फिर से नीतीश कुमार के सरकार की वापसी का संकेत है. हालांकि सीमांचल में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर रहने की उम्मीद है.

By Prashant Tiwari | November 11, 2025 9:15 PM

Bihar Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं. इन सभी एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की वापसी के संकेत हैं. ऐसे में यह जानना बेहद दिलचस्प है कि किस रीजन में कौन सा गठबंधन सबसे आगे है और किस क्षेत्र में कांटे की टक्कर है.  

अंगिका और भोजपुर में NDA भारी 

आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, अंगिका में विधानसभा की कुल 30 सीटें   हैं, जिनमें एनडीए को 20-23 सीटें, महागठबंधन को 7-10 सीटें और अन्य को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, भोजपुर रीजन की 67 सीटों में से एनडीए के खाते में 37-42 सीटें, महागठबंधन के खाते में 20-25 और अन्य के खाते में 0-2 सीट आ सकती है. ऐसा ही कुछ हाल मगध रीजन में भी है. यहां की 51 सीटों में से एनडीए के पाले में 30-35 सीटें, महागठबंधन 17-22 और अन्य 0-1 सीट पर सिमट सकते हैं. 

मिथिलांचल में एनडीए को सबसे बड़ा फायदा 

एनडीए को सबसे बड़ा फायदा मिथिलांचल में मिलता दिख रहा है. यहां की 71 सीटों में एनडीए को 50-55, महागठबंधन को 18-23 और अन्य को 0-1 सीट मिलने की उम्मीद की जा रही है. बता दें कि इस क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने सबसे ज्यादा फोकस किया था. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीमांचल में कांटे की टक्कर 

सीमांचल में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर रहने की उम्मीद है. 24 सीटों में से एनडीए को 10-12 सीटें, महागठबंधन को 8-10 सीटें और अन्य को 2-3 सीटें मिलने के आसार हैं. हालांकि अगर जेंडर वाइज वोट शेयरिंग की बात करें तो एनडीए को 52 प्रतिशत, महागठबंधन को 36 प्रतिशत, और जन सुराज पार्टी और अन्य को 6-6 प्रतिशत पुरुषों के वोट मिलने के अनुमान हैं. महिलाओं ने एनडीए पर विश्वास जताते हुए जमकर वोट डाला. एनडीए के खाते में 65 प्रतिशत, महागठबंधन को 27 प्रतिशत, जन सुराज पार्टी को 6 प्रतिशत, और अन्य को 2 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें : Bihar Exit Poll 2025 : एग्जिट पोल में इन पार्टियों का बुरा हाल, किसी ने दी 4 सीट तो किसी ने 0