Bihar Elections 2025: 185 सीसीटीवी कैमरे से EVM-VVPAT की निगरानी, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में जुटा चुनाव आयोग
Bihar Elections 2025: पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों की पोल्ड ईवीएम व वीवीपैट को सुरक्षित रखने के लिए हाईटेक निगरानी की जा रही है. एएन कालेज के स्ट्रांग रूम में ईवीएम व वीवीपैट की निगरानी के लिए कुल 185 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
Bihar Elections 2025: पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों की पोल्ड ईवीएम व वीवीपैट को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए हाईटेक निगरानी की व्यवस्था की गई है. पटना स्थित एएन कालेज के स्ट्रांग रूम में ईवीएम व वीवीपैट की निगरानी के लिए कुल 185 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
कंट्रोल रूम में 15 मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात
इसकी 24 घंटे निगरानी के लिए बने कंट्रोल रूम में कुल 15 मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा परिसर के अंदर एक चयनित स्थल पर प्रत्याशी या उनके अधिकृत प्रतिनिधि बैठकर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम के बाहर की गतिविधियों को लाइव सीसीटीवी स्क्रीन पर निगरानी कर सकते हैं.
यहां लगाए गए हैं कैमरे
जानकारी के अनुसार कैमरे खराब होने पर उसे तुरंत बदले जाएंगे. हर विधानसभा सीट के स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी कैमरों की संख्या उस क्षेत्र के बूथों की आवश्यकताओं के अनुसार निर्धारित की गई है. इन कैमरों में स्ट्रांग रूम के दरवाजे, गैलरी, प्रवेश मार्ग व आसपास के क्षेत्र की स्पष्ट तस्वीरें दिख रही हैं.
कंट्रोल रूम से जोड़े गए कैमरे
इन कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. यहां मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी के साथ तकनीकी कर्मी लगातार निगरानी कर रहे हैं. सभी कैमरे हाई-रिजोल्यूशन नाइट विजन वाले हैं. नियंत्रण कक्ष में लगातार मानिटरिंग जारी है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत कार्रवाई की जा सके. इस संबंध में डीएम ने बताया कि सीसीटीवी सिस्टम पूरी तरह क्रियाशील है. किसी भी कैमरे के निष्क्रिय होने पर तकनीकी टीम तुरंत उसका सुधार करता है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हर प्रत्याशी के लिए सुविधा
जिला प्रशासन की तरफ से हर प्रत्याशी को यह सुविधा दी गई है कि वह अपने अधिकृत प्रतिनिधियों को स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए नियुक्त कर सकते हैं. परिसर के अंदर चयनित स्थल पर बैठकर प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि सीसीटीवी के माध्यम से जिन सीलबंद कक्षों में पोल्ड ईवीएम वीवीपैट बंद है उसके आसपास की तमाम गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: आज से तीन दिनों के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर सील, नेपाली ट्रेनों का परिचालन भी बंद, जानिए क्या है वजह
