Bihar Elections 2025: पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं से झड़प, समर्थकों में जमकर चले लात-घूसे
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बड़े नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर पटना एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. खबर ये भी सामने आई कि इस दौरान पार्टी के बड़े नेताओं के साथ भी धक्का मुक्की हुई.
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी खुलकर सामने आ गई है. बुधवार शाम को जब कांग्रेस के कई सीनियर नेता टिकट बंटवारे पर बैठक करने के बाद दिल्ली से पटना पहुंचे तो एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान के साथ कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की की. हालांकि इस दौरान कुछ ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें दिख रहा है कि कार्यकर्ता शकील अहमद के साथ मारपीट कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं ने लगाया टिकट बेचने का आरोप
सूत्रों के मुताबिक, विक्रम विधानसभा क्षेत्र से आए कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. देखते ही देखते मौके पर नारेबाजी शुरू हो गई और स्थिति बेकाबू हो गई. इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पप्पू यादव समर्थकों के बीच भी तीखी झड़प हो गई, जो मारपीट में बदल गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सुरक्षाकर्मियों ने नेताओं को बचाया
पटना एयरपोर्ट पर अचानक हुए इस हंगामे से प्रशासन भी अलर्ट हो गया और सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया. चुनावी मोड में चल रही कांग्रेस के लिए यह विवाद बड़ा मुश्किल खड़ा कर सकता है, क्योंकि पार्टी पहले ही टिकट बंटवारे को लेकर अंदरूनी खींचतान का सामना कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: CM नीतीश के “दुलरुआ” का इस बार भी कटा टिकट, हुए बागी, भरा निर्दलीय पर्चा
