आरजेडी से टिकट कटने पर 25 सीटों का दिया था श्राप, रिजल्ट के बाद वायरल हुआ तेजस्वी के इस नेता का वीडियो
Bihar Politics: बिहार चुनाव नतीजों के बाद राजद के पूर्व प्रत्याशी मदन साह का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. टिकट कटने के बाद गुस्से में कही गई उनकी बात अब सच हो गई है. उन्होंने श्राप दिया था कि RJD 25 पर सिमट जाएगी.
Bihar Politics: बिहार चुनाव के नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पूर्वी चंपारण के मधुबन सीट से राजद के पूर्व प्रत्याशी मदन साह की कही बातों को लोग ‘भविष्यवाणी’ बताकर चर्चा कर रहे हैं. टिकट कटने के बाद पटना स्थित राबड़ी आवास के बाहर फटे कुर्ते में रोते हुए नजर आए. मदन साह ने उस वक्त भावुक होकर कहा था- तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और राजद 25 सीटों पर सिमट जाएगी. चुनाव नतीजे आने के बाद राजद वास्तव में ठीक 25 सीटों पर सिमट गई. जिसके बाद से मदन साह का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पार्टी के आंदोलनों में भी शामिल हुए हैं मदन शाह
चुनाव का रिजल्ट आने के बाद मीडिया से बातचीत में मदन साह ने बताया कि वे 1990 से राजद के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. पार्टी के आंदोलनों में कई बार घायल होने के बावजूद भी वे लगातार संगठन के साथ खड़े रहे. उनके मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने उन्हें मधुबन से टिकट देने का वादा किया था, लेकिन आखिरी समय में हेलिकॉप्टर से लाकर एक बाहरी उम्मीदवार को टिकट दे दिया गया, जिसका पार्टी से कोई जुड़ाव नहीं था.
‘जो बात मुंह से निकली, वही सच हो गई’
उन्होंने कहा कि टिकट कटने से उन्हें गहरा आघात पहुंचा था और दुख में जो बात उनके मुंह से निकली, शायद वही सच हो गई. लेकिन, उन्हें याद नहीं कि उन्होंने उस समय क्या-क्या कहा था. संजय यादव द्वारा पार्टी तोड़ने और टिकट के लिए पैसे मांगने के आरोपों पर मदन साह ने कहा कि राजनीति में पैसों की जरूरत नई बात नहीं है, लेकिन समर्पित कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर बाहरी लोगों को पैसे लेकर टिकट देना गलत है. उन्होंने यह भी दावा किया कि टिकट कटने के बावजूद उन्होंने पार्टी के लिए काम करना जारी रखा. पार्टी से बगावत नहीं की.
Also Read: ‘मैं राजनीति और परिवार छोड़ रही हूं…’, RJD की करारी हार के बाद लालू की बेटी का चौंकाने वाला पोस्ट
