Bihar Election Result 2025: दुल्हन की तरह सजेगा JDU ऑफिस, RJD ने भी दिया मिठाई और फूलों का एडवांस ऑर्डर

Bihar Election Result 2025: 14 नवंबर को जीत के जश्न की तैयारी एनडीए और महागठबंधन दोनों की तरफ से की जा रही है. जेडीयू ऑफिस को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा जबकि राजद ने भी मिठाइयों और फूलों का एडवांस ऑर्डर दे दिया है. इसके अलावा घटक दलों की तरफ से भी तैयारियां की जा रही है.

By Preeti Dayal | November 13, 2025 2:05 PM

Bihar Election Result 2025: 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का रिजल्ट आ जायेगा. इसको लेकर दोनों गठबंधनों के दलों ने अपने-अपने तरीके से जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी है. पटना की अधिकतर बैंड पार्टी बुक हैं और मिठाइयां बनायी जा रही हैं. प्रत्याशी के समर्थक कोलकाता से फूल मंगा रहे हैं. हालांकि, भाजपा के साथ अन्य दल खुल कर तैयारी की जानकारी नहीं दे रहे हैं.

दुल्हन की तरह सजेगा जेडीयू ऑफिस

जदयू प्रदेश कार्यालय में अभी से खुशी का माहौल दिख रहा है. प्रदेश मुख्यालय को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी है. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी कहा गया है कि अपने घरों को वे सभी सजा लें. एक बार फिर से एनडीए सरकार को जनता का समर्थन मिल रहा है. सूत्रों के अनुसार, 14 नवंबर को जदयू प्रदेश कार्यालय को बिजली के झालर और फूलों से सजाया जायेगा. मिठाई का भी इंतजाम किया गया है.

राजद ने भी दिया मिठाई और फूलों का एडवांस ऑर्डर

राजद ने जीत का जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, राजद ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने मिठाई का भी ऑर्डर दे दिया है. राजद से जुड़े लोगों ने बताया कि खुद प्रत्याशियों ने मिठाई के लिए ऑर्डर बुक करा दिये हैं. जिनकी जीत की ज्यादा संभावना है, उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के लिए काउंटिंग के दिन के लिए भोज का भी प्रबंध किया है. कुछ जगहों पर इसकी बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.

जीत के दिन ही छूटेंगी फुलझड़ियां

जश्न की तैयारियों को लेकर भाजपा नेताओं ने कहा, जब जीत का औपचारिक एलान होगा, तब खुशी मनायेंगे. साथ ही चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास ) की ओर से बताया गया कि एनडीए की जीत को लेकर हम निश्चिंत हैं. जीत के दिन ही फुलझड़ियां छूटेंगी. लड्डू बांटे जायेंगे. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा भी जीत के दिन ही अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करेगा. परिणाम के पहले अभी कोई खास तैयारी नहीं है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा में भी पहले से कोई तैयारी नहीं है.

सदाकत आश्रम में कोई चहल-पहल नहीं

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में जश्न की तैयारी नहीं दिख रही है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम कुटुंबा में, तो डॉ. शकील अहमद खान कदवा में डटे हैं. पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि ये दोनों नेता काउंटिंग के बाद ही पटना लौटेंगे. इसके अलावा प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी दिल्ली में जमे हुए हैं. सूचना है कि 14 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद पटना लौटेंगे.

Also Read: Bihar Election Result: इन तीन इलाकों के चुनावी नतीजे तय करेंगे NDA का भविष्य, पिछली बार महागठबंधन ने जमाया था कब्जा